शादी करने का दिया था झांसा
Rape accused arrested – बैतूल – बैतूल जिले में युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ पांच महीने तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी फैजान और इस कृत्य में उसका सहयोग करने वाले माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध | Rape accused arrested
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, थाना कोतवाली बैतूल में 24 जुलाई 2024 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शेख फैजान, पिता शेख बेताब निवासी आजाद वार्ड, ने 22 फरवरी 2024 से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने मोती वार्ड में किराये का कमरा लेकर पीड़िता के साथ वहां रहा और लगातार शारीरिक संबंध बनाए। किराये के कमरे में बंद करके, पीड़िता के साथ मारपीट की और किसी को बताने या रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। Also Read – NTPC Bharti : NTPC में नौकरी पाने का अच्छा मौका, विभिन्न पदों पर निकली भर्ती
आरोपी को माता-पिता का सहयोग
आरोपी फैजान के माता-पिता ने भी इस कृत्य में सहयोग करते हुए पीड़िता को रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शेख फैजान, बेताब शेख, और फैजान की मां नाजमीन शेख के खिलाफ धारा 64(2)(m), 78(2), 115(2), 351(3), 3(5), 127(2) बीएनएस, 3(2)(va), 3(2)(v), 3(1)(w)(ii) SC/ST ACT के तहत अपराध दर्ज किया है।
आरोपियों को किया गिरफ्तार | Rape accused arrested
प्रकरण के आरोपी शेख फैजान, उम्र 21 वर्ष, और नाजमीन, उम्र 35 वर्ष, निवासी कम्पनी गार्डन आर्य वार्ड बैतूल, को 25 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी शालिनी परस्ते, निरीक्षक अंजना धुर्वे, म.प्र.आर. 191 ललिता, और आर. लालसिंह राठौर की विशेष भूमिका रही है। Also Read – Cobra Ka Video : नागराज के गले की हड्डी बन गया दूसरा सांप, उगलते हुए वीडियो आया सामने