Raj Kushwaha Monthly Income : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस ने इस हत्या मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम इंदौर में ही मिली है। बताया जा रहा है कि सोनम और फैक्ट्री कर्मचारी राज कुशवाह के बीच गुपचुप अफेयर चल रहा था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सोनम ने इसी प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई।
अब हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर राज कुशवाह की कितनी महीने की कमाई थी, जिसके लिए सोनम ने पति के करोड़ों के ट्रांसपोर्ट कारोबार को भी ताक पर रख दिया? Also Read – Betul Viral Video: पति से बातचीत का शक बना बवाल की वजह, महिला ने युवती को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा

आखिर कौन है राज कुशवाह? कितनी थी उसकी सैलरी? Raj Kushwaha Salary
राज कुशवाह इंदौर की उसी फ्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था जो सोनम रघुवंशी के पिता की है। सूत्रों के मुताबिक वह बिलिंग सेक्शन में क्लर्क के रूप में काम करता था। राज कुशवाह और सोनम की मुलाकात भी इसी फैक्ट्री में हुई थी। यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। परिवारवालों को इस अफेयर की भनक तक नहीं थी।
कितनी थी Raj Kushwaha Monthly Income?
पुलिस और फैक्ट्री सूत्रों की मानें तो राज कुशवाह की मासिक सैलरी 15,000 से 20,000 रुपये के बीच थी। सालाना आय 2 लाख रुपये भी नहीं होती थी। उसका रहन-सहन भी बेहद साधारण था। इसके बावजूद सोनम रघुवंशी उसकी मोहब्बत में इस कदर अंधी हो गई कि उसने अपने पति और करोड़ों के कारोबार तक की परवाह नहीं की।
कितना था राज कुशवाह का फैमिली बैकग्राउंड?
राज कुशवाह का पारिवारिक और आर्थिक बैकग्राउंड भी सामान्य था। उसके पास न तो कोई बड़ा व्यापार था, न ही खुद की संपत्ति। जबकि सोनम के पिता की खुद की फैक्ट्री थी, इंदौर में आलीशान घर था और अच्छा-खासा बिजनेस भी। इसके बावजूद वह अपने गरीब कर्मचारी से दिल लगा बैठी।
राजा रघुवंशी के पास था लाखों का बिजनेस | Raj Kushwaha Monthly Income
दूसरी ओर सोनम के पति राजा रघुवंशी खुद एक सफल ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। उनके पास लाखों रुपये का कारोबार था, खुद की गाड़ियां और अच्छा बिजनेस नेटवर्क था। बावजूद इसके सोनम ने राज कुशवाह जैसे मामूली कमाई वाले युवक के लिए इतना बड़ा कदम उठा लिया। पुलिस अब सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। Also Read – Saand Ka Viral Video : DJ पर सांड का कहर! डिस्को पार्टी में मचा तांडव, पहले देखा डांस फिर करने लगा ‘धमाका’
