Railway’s Projects : रेलवे की तीन मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मिली मंजूरी पर मुख्यमंत्री ने जताया आभार

Railway's Projects: Chief Minister expressed gratitude on the approval given to three multi-tracking projects of Railways.
Spread the love

Railway’s Projects – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 7,927 करोड़ रुपये की लागत से रेल मंत्रालय की तीन प्रमुख मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में रेलवे नेटवर्क का निरंतर विस्तार प्रदेश के विकास को नई गति दे रहा है। इससे प्रदेशवासियों का आवागमन सुगम हुआ है और धार्मिक, सांस्कृतिक, तथा पर्यटन स्थलों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित हुई है।Also Read – Irrigation facility to farmers : तालाब निर्माण से किसानों को सिंचाई सुविधा

प्रमुख परियोजनाएं और उनका महत्व | Railway’s Projects

केंद्रीय कैबिनेट ने जिन तीन मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी है, वे हैं:

जलगांव-मनमाड चौथी लाइन (160 किमी)
भुसावल-खंडवा तीसरी और चौथी लाइन (131 किमी)
प्रयागराज (इरादतगंज) से मानिकपुर तीसरी लाइन (84 किमी)
इन परियोजनाओं से भारतीय रेलवे के नेटवर्क में 639 किलोमीटर की वृद्धि होगी। इनका लाभ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और उत्तरप्रदेश के कुल 7 जिलों को मिलेगा। परियोजना निर्माण के दौरान लगभग एक लाख मानव-दिनों का प्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होगा।

धार्मिक और पर्यटन स्थलों को बढ़ावा

रेल नेटवर्क विस्तार से धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को विशेष लाभ होगा:

ज्योतिर्लिंग: ओंकारेश्वर (खंडवा), त्र्यंबकेश्वर (नासिक), काशी विश्वनाथ (वाराणसी)।
धार्मिक स्थल: प्रयागराज, चित्रकूट, गया, और शिरडी।
पर्यटन स्थल: अजंता-एलोरा गुफाएं, देवगिरी किला, यावल वन्यजीव अभयारण्य, केवटी और पुरवा झरने।
परियोजनाओं से लगभग 38 लाख आबादी और 1,319 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे कोयला परिवहन और मालगाड़ियों के यात्रा समय में कमी आएगी, साथ ही यात्री ट्रेनों के संचालन में भी सुधार होगा।

प्रदेश के विकास में बड़ा कदम | Railway’s Projects

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह पहल प्रदेश के धार्मिक, सांस्कृतिक, और इको-टूरिज्म को नया आयाम देगी। इसके साथ ही, मुंबई-प्रयागराज-वाराणसी रूट पर अतिरिक्त यात्री ट्रेनों का संचालन संभव होगा, जिससे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कनेक्टिविटी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। Also Read TI’s threat : पति की शिकायत लेकर थाने गई महिला, टीआई ने किया परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *