PM National Apprenticeship : प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 14 अक्टूबर को आयोजित

PM National Apprenticeship: Prime Minister National Apprenticeship Fair organized on 14 October
Spread the love

PM National Apprenticeshipबैतूल : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 14 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। यह एक दिवसीय मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें विभिन्न प्रमुख कंपनियां 400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए मौजूद रहेंगी। Also Read – PM Kisan : किसान भाइयों के लिए खुशखबरी, जल्द खत्म होगा 18वीं किस्त का इंतजार

उपस्थित कंपनियां | PM National Apprenticeship

मेले में याजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वर्धमान फैब्रिक्स लिमिटेड, एमएन इन्फ्राटेक भोपाल, यशस्वी ग्रुप भोपाल और क्वेस कॉर्प जैसी प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी, जो अप्रेंटिसशिप पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

आवेदन की पात्रता

18 से 30 वर्ष की आयु के पुरुष और महिला उम्मीदवार इस मेले में भाग ले सकते हैं। उनकी शैक्षिक योग्यता आईटीआई, नॉन-आईटीआई, 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

साक्षात्कार की प्रक्रिया | PM National Apprenticeship

मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों और बायोडाटा के साथ सुबह 10 बजे तक उपस्थित होना आवश्यक है। साक्षात्कार के लिए सभी दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। Also Read – PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना 2.0 में महत्वपूर्ण बदलाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *