NHM Samvida Swasthya Karamchari | भोपाल में प्रदर्शन करेंगे 32 हजार कर्मचारी, प्रांतीय स्तर पर होगा आंदोलन
NHM Samvida Swasthya Karamchari – बैतूल। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 22 जुलाई को भोपाल में प्रांतीय आंदोलन की घोषणा की है। पिछले साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत के माध्यम से संविदा कर्मचारियों को कई सौगाते देने का वादा किया था, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद यह वादे अब तक आदेश में परिणत नहीं हुए हैं। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वेतन वृद्धि तो हुई है, लेकिन एनपीएस और अनुकंपा नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण लाभ अभी भी उन तक नहीं पहुंचे हैं। इस कारण प्रदेशभर के 32 हजार संविदा कर्मचारी एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और प्रांतीय स्तर पर आंदोलन करेंगे। Also Read – Ajgar Ka Video : आराम से सो रहे शख्स पर रेंगने लगा 20 फीट लंबा विशालकाय अजगर
पिछले साल से कई संविदा कर्मचारी दिवंगत हो गए हैं। अगर मुख्यमंत्री की घोषणाएं आदेश में बदल गई होतीं, तो दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों की स्थिति सुधर सकती थी। हाल ही में चिचोली विकासखंड में डीईओ पद पर पदस्थ संतोष उइके की मृत्यु हो गई, जिससे उनकी तीन बेटियां बेसहारा हो गईं। उनके परिवार के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
आंदोलन के लिए बैतूल से भोपाल कूच | NHM Samvida Swasthya Karamchari
बैतूल के एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी इस आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया है। एकनाथ ठाकुर, राजेन्द्र टांडेकर, अजय नागले, तापीदास चढोकार, शिवराम बोरबन, योगेंद्र दवन्डे, दीपक झारिया और पंकज डोंगरे समेत सभी प्रमुख कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल को एक दिन के सामूहिक अवकाश का सूचना पत्र सौंपा है। जिले के लगभग 500 संविदा कर्मचारी 22 जुलाई को भोपाल के लिए रवाना होंगे। Also Read – UP News : क्या है अखिलेश यादव का मानसून ऑफर, X पर लिखा सौ लाओ…