अब संविदा पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को भी ‘अनुकंपा नियुक्ति’
Compassionate Appointment for NHM Contract Workers – 1 जुलाई 2025 को NHM मिशन संचालक द्वारा इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। लंबे समय से चल रही इस मांग पर आखिरकार सरकार ने संज्ञान लेते हुए अहम फैसला लिया है।

NHM Contract Workers के लिए बड़ी खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्च 2025 में संविदा नीति के तहत HR Manual में अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान जोड़ा गया था, लेकिन इसे लागू करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं थे।इसके लिए NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी प्रकोष्ठ ने लगातार प्रयास किए। संगठन ने सरकार को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें अनुकंपा नियुक्ति को संविदा कर्मचारियों तक बढ़ाने की मांग प्रमुख थी। Also Read – Hathi Ka Viral Video : जब हाथी ने लगाए चौके-छक्के, जंगल के धोनी की बैटिंग देख हर कोई रह गया हैरान
अब किन्हें मिलेगा लाभ?
नए आदेश के अनुसार, निम्न शर्तों पर संविदा कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी: मृत्यु के 7 साल के भीतर अगर पद खाली हो, तो अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकती है। पात्रता के अनुसार ही नियुक्ति मिलेगी — यानी शिक्षा, योग्यता और पद की आवश्यकता के आधार पर। यह नीति अब NHM के अंतर्गत कार्यरत सभी संविदा कर्मियों पर लागू होगी।
कर्मचारियों ने जताया आभार
इस फैसले से प्रदेशभर के NHM संविदा स्वास्थ्यकर्मियों में खुशी की लहर है। कई कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर सरकार और संगठन का आभार जताया है। यह फैसला न सिर्फ मानवता के दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि यह संविदा कर्मचारियों को भी सुरक्षा का भरोसा देता है।
अब तक सिर्फ स्थायी सरकारी कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ मिलता था, लेकिन NHM संविदा कर्मचारियों के लिए यह फैसला एक नई उम्मीद और सम्मान का प्रतीक है। इससे हजारों संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के परिवारों को भविष्य में सहारा मिलेगा। Also Read – रेलवे ने लॉन्च किया All-in-One App RailOne : अब टिकट बुकिंग, खाना, रिफंड और शिकायत – सब एक ही जगह
