murder case : महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला: मोहदा पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाया 

Murder case: Sensational case of woman's murder: Mohda police solved it in a few hours.
Spread the love

आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण

murder case : 20 सितंबर 2024 की रात को थाना मोहदा पुलिस को सूचना मिली कि वनग्राम बेहड़ा के जंगल में एक महिला का खून से सना शव पड़ा हुआ है। हत्या धारदार हथियार से की गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां शव सागौन वृक्षारोपण माचना बर्रा के जंगल में मिला।

शव की पहचान

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की, जिसमें मृतका की पहचान वनग्राम बेहड़ा निवासी सावित्री (उम्र 35 वर्ष), पति लक्ष्मण चौहान के रूप में हुई। Also Read – PM Aasha Yojana : केंद्र सरकार की इस घोषणा से किसानों को मिलेगी बड़ी राहत 

मामला दर्ज और जांच प्रारंभ | murder case

मृतका के पति लक्ष्मण चौहान की शिकायत पर थाना मोहदा में अपराध क्रमांक 147/2024 के तहत धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया और जांच शुरू की।

घटनास्थल निरीक्षण और साक्ष्य संकलन

पुलिस अधीक्षक बैतूल, निश्चल झारिया ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भेसदेही को एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल भेजा। सीन ऑफ क्राइम प्रभारी, निरीक्षक आबिद अंसारी की टीम ने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। मृतका के शरीर पर गहरे धारदार घाव पाए गए, और साक्ष्य को फोटोग्राफी के माध्यम से सुरक्षित किया गया।

जांच और गिरफ्तारी | murder case

जांच के दौरान पूछताछ से पता चला कि मृतका का गांव के प्रीतम बैठेकर से पहले विवाद हुआ था। पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रीतम बैठेकर को हिरासत में लिया। पूछताछ में प्रीतम ने स्वीकार किया कि उसे शक था कि सावित्री उस पर जादू टोना करती थी, जिसके चलते उसने बकरी चराते समय कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। Also Read – Life Care Hospital : लाइफ केयर अस्पताल के डॉक्टर और मैनेजर पर गंभीर आरोप

प्रशंसनीय पुलिस कार्य

इस जघन्य अपराध की जांच में थाना प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर, प्रभारी FSL निरीक्षक आबिद अंसारी, सउनि राज पहाड़े, प्रआर विनायक, गायत्री, आर रमेश, रेशम, प्रवेश, शंभू, देवलाल, प्रआर सुभाष माकोड़े, और अशोक पांडे की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *