देखें पूरी सूची
MP Police Transfer News – भोपाल | मध्यप्रदेश में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी की गई नई ट्रांसफर लिस्ट में 114 उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) को एक से दूसरी यूनिट में स्थानांतरित किया गया है। यह आदेश आज (तारीख अनुसार) जारी किया गया।

कौन-कौन हुए ट्रांसफर ? | MP Police Transfer News
जिन अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया है, वे जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल, नगरीय पुलिस, रेडियो शाखा, और यातायात विभाग जैसी विभिन्न यूनिट्स में कार्यरत थे। Also Read – Soham Parekh Controversy : अमेरिका में Tech Startups में मचा बवाल! एक साथ 5 कंपनियों में काम करने वाला ये भारतीय इंजीनियर कौन है?








ट्रांसफर आदेश का पालन अनिवार्य
गृह विभाग ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर अपनी नई पदस्थापना पर ज्वाइन करें और पुराने पद से कार्यमुक्त हो जाएं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
क्यों है यह ट्रांसफर चर्चा में ? | MP Police Transfer News
DSP लेवल के 100 से ज्यादा अफसरों का एक साथ ट्रांसफरचुनावी साल में पुलिस प्रशासन में नई स्फूर्ति लाने की तैयारीट्रांसफर लिस्ट में शामिल कई संवेदनशील जिलों के अधिकारीतबादलों में नगरीय, ट्रैफिक और स्पेशल ब्रांच यूनिट्स को प्राथमिकता Also Read – MP News : 1.30 करोड़ लाड़ली बहनों को मिलेगा पक्का घर !