MP News : उफनती नदी पार करना बाइक सवार को पड़ा भारी, गाड़ी सहित बहा

MP News: Crossing the swollen river proved costly for the bike rider, along with the car was swept away.
Spread the love

गांव वालों की तत्परता ने बची युवक की जान 

MP Newsबैतूल – मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदी और नाले उफान पर हैं। इस स्थिति में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं। ताजा घटना धमनिया पंचायत मार्ग पर घटामाली नदी की है, जहां पुलिया पार करते समय एक युवक की बाइक बह गई। हालांकि, अन्य लोगों की सतर्कता से बाइक चालक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है  Also Read MP News : दिनदहाड़े इंग्लिश सिखाने वाले पोस्टर को देख कर भड़क गईं कलेक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटामाली नदी के रपटा पुलिया पार करते समय बाइक चालक फिसलकर पानी में बहने लगा। पुलिस ने रस्सी की सहायता से उसे सुरक्षित बाहर निकाला। यह घटना कल शाम 5 बजे की है। युवक तीतरा गांव का रहने वाला है। छिंदवाड़ा जिले में लगातार बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। माचागोरा डेम का जल स्तर बढ़ने के कारण कल 2 गेट खोले गए, जो शाम तक 6 गेट कर दिए गए थे। अब 2 गेट बंद कर 4 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। Also Read – MP Weather Update :साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से चार दिन जमकर बरसेंगे बदरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *