MP News : मोहन सरकार का बड़ा ऐलान प्रदेश के हर जिले में बनेंगे विशाल स्टेडियम

MP News: Big announcement of Mohan government, huge stadiums will be built in every district of the state.
Spread the love

इन्ही से हेलिकॉप्टर भी उड़ान भरेंगे 

MP News – मध्यप्रदेश में खेल क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इस उद्देश्य से कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मलखंब और जिम्नास्टिक जैसे पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए उज्जैन में दो अलग-अलग अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पर्यटन और वन विभाग के साथ मिलकर स्पोर्ट्स एडवेंचर को मुख्य खेलों में शामिल किया जाए। Also Read – MP Free Scooty Yojana 2024 : फ्री स्कूटी योजना से छात्राओं को मिलेगा बड़ा लाभ

हर जिले में बड़े स्टेडियम बनाए जाएंगे | MP News 

मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि प्रदेश के हर जिले में बड़े स्टेडियम बनाए जाएं, जिनमें हेलिपेड की सुविधा भी हो, ताकि वहां से हेलिकॉप्टर की उड़ान भी संभव हो सके। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, स्मिता भारद्वाज, मनीष रस्तोगी और संचालक रवि कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।

प्रदेश में घुड़सवारी को और बेहतर बनाया जाएगा | MP News 

डॉ. मोहन यादव ने घुड़सवारी के क्षेत्र में काठियावाड़ी घोड़ों को श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि इन घोड़ों को शामिल कर प्रदेश में घुड़सवारी को और बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने ओलिंपिक और एशियन गेम्स पदक विजेता खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी के पद पर नियुक्ति देने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट में रखने का निर्देश दिया।

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश की खेल अकादमियां, विशेषकर घुड़सवारी और शूटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदेश की घुड़सवारी अकादमी में 32 घोड़ों के साथ खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे राज्य का खेल स्तर और बेहतर होने की संभावना है। Also Read – MP Meat-Liquor Ban : सीएम मोहन यादव का आदेश इन क्षेत्रों में  मांस-मदिरा बेचने पर प्रतिबंध 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *