जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाकर बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश:
मध्यप्रदेश में जातिगत जनगणना पर फिर से सियासी घमासान शुरू:
MP News – मध्यप्रदेश में जातिगत जनगणना को लेकर एक बार फिर से राजनीतिक बहस छिड़ गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपनी सक्रियता दिखाते हुए जातिगत जनगणना कराने का ऐलान किया है। कांग्रेस नेता और पीसीसी प्रमुख जीतू पटवारी ने स्पष्ट किया है कि यदि केंद्र और राज्य सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराती है, तो कांग्रेस खुद इस दिशा में कदम उठाएगी।
कांग्रेस का जातिगत जनगणना का समर्थन | MP News
पीसीसी प्रमुख जीतू पटवारी ने बताया कि पार्टी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन की योजना बना रही है। संगठन के विस्तार पर काम जारी है, और यह आंदोलन वार्डों और पंचायतों तक पहुंचेगा। अगर सरकार जातिगत जनगणना कराती है तो धन्यवाद, वरना कांग्रेस खुद इसे कराएगी। उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये दोनों संगठन जातिगत जनगणना का विरोध क्यों करते हैं, जबकि देश में आर्थिक असमानता बढ़ रही है। Also Read – MP IAS Transfer : बड़ा प्रसाशनिक फेरबदल बैतूल समेत कई जिलों के अधिकारियों के हुए तबादले
कांग्रेस का नया संगठनात्मक ढांचा:
पटवारी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी जब जातिगत जनगणना की बात करते हैं, तो वे सामान्य वर्ग के गरीब लोगों की भी बात करते हैं। सरकार को इस जनगणना को हर हाल में कराना होगा। अगर सरकार ऐसा नहीं करती, तो कांग्रेस अपना नया संगठनात्मक ढांचा तैयार कर रही है।
उमा भारती के बयान पर प्रतिक्रिया | MP News
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के राहुल गांधी पर दिए गए बयान का जवाब देते हुए पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी प्रेम और एकता की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी बेखौफ हैं। वे देश के एकमात्र नेता हैं जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा की है। Also Read – MP Kisan News : किसानों के लिए खुशखबरी, धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए जल्द होंगे पंजीयन