सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
MP News – सिवनी – मध्य प्रदेश के सिवनी में एक बाढ़ग्रस्त पुल को पार करते समय एक बाइक सवार युवक बह गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुल के ऊपर से तेज़ बहाव में पानी बहता दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि युवक बाइक पर पुल पार करने की कोशिश कर रहा है और बीच में पहुंचने पर तेज़ बहाव के कारण बाइक समेत बहने लगता है। पुल के दोनों ओर लोग छतरियाँ लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं। यह घटना बरघाट थाना क्षेत्र के पोनर खुर्द और धपारा गांव के बीच बहने वाले नाले की है। MP News
सोमवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नाले में पानी उफान पर था, और यातायात पूरी तरह से बंद था। इसके बावजूद, एक युवक ने जान जोखिम में डालकर पुल पार करने की कोशिश की और बह गया। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बताया कि देर शाम हमें सूचना मिली और मौके पर जाकर तलाश की गई, लेकिन युवक नहीं मिला। अंधेरा होने के कारण बचाव अभियान रोकना पड़ा। अब सुबह एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश करेगी। MP News