MP News : कोयले से भरी मालगाड़ी के 7 डिब्बे हुए बे पटरी, इस रूट पर आवागमन पूरी तरह बंद

MP News: 7 coaches of goods train loaded with coal derailed, traffic completely stopped on this route.
Spread the love

हादसे की वजह से 3 ट्रेनें रद्द, 8 डायवर्टेड

MP News – दमोह जिले के पथरिया के निकट एक कोयले से लदी मालगाड़ी, जो कटनी से सागर की ओर जा रही थी, पटरी से उतर गई। यह घटना बुधवार शाम करीब 6:30 बजे हुई, जब 7 डिब्बे ट्रैक पर पलट गए। इस घटना के कारण रेल पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे सागर, दमोह और कटनी मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इस रूट से गुजरने वाली 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि 8 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। Also Read – CMPFO Bharti : सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका, यहाँ कई पदों पर निकली भर्ती

हालांकि, शुरुआती जांच में जमीन के धंसने को इस दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है। जिले में लगातार बारिश हो रही है, और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रैक की मरम्मत का कार्य तेजी से कर रहे हैं। मालगाड़ी के पलटने के 5 मिनट बाद दरभंगा एक्सप्रेस मौके पर पहुंची, जिसे तुरंत रोक दिया गया। MP News

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कटनी-बीना रेलवे रूट पर हुए हादसे के कारण तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही, आठ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है। भोपाल से चलने वाली राज्य रानी एक्सप्रेस को बीना के पास रोका गया है।

जबलपुर से रवाना हुई हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को कटनी में रोकने के बाद वापस लौटा दिया गया है। इस रूट से गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनों को नजदीकी स्टेशनों पर ही रोका जाएगा। MP News

सोमवार, 13 अगस्त की शाम को इटारसी स्टेशन पर मैसूर-रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस (01663) के दो कोच पटरी से उतर गए। भोपाल से रवाना हुई इस ट्रेन की स्पीड उस समय 10 से 20 किमी प्रति घंटे के बीच थी, जब यह इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंच रही थी। इस दौरान ट्रेन के बी-1 कोच के दो पहिए और बी-2 कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए। Also Read – MP News : प्रदेश में मंत्रियों को सौंपे गए जिले के प्रभार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *