होगा भौतिक सर्वेक्षण
MP Government – मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का भौतिक सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया है। इसको लेकर सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए हैं। सरकार ने पांच दिनों के भीतर पूरी रिपोर्ट सौंपने को कहा है, जिसमें उन संपत्तियों का विवरण भी शामिल होगा जो अतिक्रमण के दायरे में आती हैं।

सर्वेक्षण में किन संपत्तियों को शामिल किया जाएगा ? | MP Government
वे संपत्तियां जिन पर अतिक्रमण हो चुका है।वे संपत्तियां जो बंटवारे के बाद छोड़ दी गई थीं और अब वक्फ बोर्ड के अधीन हैं।पूरी जानकारी राजस्व विभाग की मदद से सरकारी पोर्टल पर भी अपलोड की जाएगी। Also Read – MP News : एमपी में सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और थानों में क्यूआर नई सेवा शुरू
रिपोर्ट दिल्ली भेजेगी सरकार
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तैयार की गई फिजिकल वेरिफिकेशन रिपोर्ट को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) दिल्ली भेजा जाएगा। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि कुछ जानकारी पहले ही दिल्ली भेजी जा चुकी है, जबकि अतिक्रमण से जुड़ी जानकारी सर्वेक्षण के बाद भेजी जाएगी।
कांग्रेस ने उठाए सवाल | MP Government
इस फैसले पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वेक्षण पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए कर रही है। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि इतने बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण को महज पांच दिनों में पूरा करना संभव नहीं है, इसलिए समय सीमा बढ़ाई जानी चाहिए।
सरकार का रुख स्पष्ट
राज्य सरकार का कहना है कि सर्वेक्षण का उद्देश्य वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की स्थिति को स्पष्ट करना और अतिक्रमण पर कार्रवाई करना है। अब देखना होगा कि इस फैसले का भविष्य में क्या प्रभाव पड़ता है। Also Read – MP Sarkari Karmchari : मध्यप्रदेश सरकारी कर्मचारियों के लिए अहम अपडेट