सर्वे में हो रहा बड़ा खुलासा
MP Gold News – क्या मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की धरती के नीचे सोने का भंडार छुपा हुआ है? Sihora Gold Survey के तहत बेला पंचायत के बिनेका गांव में सोने की मौजूदगी की संभावना को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। Indian Geological Survey (GSI) की टीम ने यहां ड्रिलिंग कर मिट्टी के नमूने लिए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में हलचल और उम्मीदें बढ़ गई हैं।

बिनेका गांव में हो रहा प्राइमरी सर्वे | MP Gold News
जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील के अंतर्गत आने वाले बेला पंचायत के बिनेका गांव में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) की टीम ने हाल ही में सर्वे कार्य शुरू किया है। इस दौरान गांव में अलग-अलग स्थानों पर ड्रिलिंग कर मिट्टी के नमूने इकट्ठा किए गए हैं। इस सोना सर्वे रिपोर्ट को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। Also Read – solar panel subsidy 2025 | अब बिजली बिल से छुटकारा! सिर्फ ₹808 में घर की छत पर लगेगा सोलर पैनल, सरकार दे रही ₹1.08 लाख की सब्सिडी
GSI डायरेक्टर ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार GSI के महानिदेशक ने बताया कि अभी यह सर्वेक्षण प्रक्रिया प्रारंभिक चरण में है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “हर जगह थोड़ी मात्रा में सोना पाया जाता है, लेकिन खनन योग्य भंडार की पुष्टि वैज्ञानिक आधार पर ही की जा सकती है।”
MP में 40 और पूरे भारत में 450 सर्वे प्रोजेक्ट | MP Gold News
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरे भारत में 450 भूवैज्ञानिक अन्वेषण परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें से 40 मध्यप्रदेश में हैं। जबलपुर का यह संभावित gold mining zone भी इसी श्रृंखला का हिस्सा है। हालांकि, अभी confirmed gold deposit की बात करना जल्दबाजी होगी।
गांव में उम्मीद और चर्चा तेज
बिनेका गांव के लोगों का कहना है कि “टीम ने ड्रिलिंग की, नमूने लिए और बताया कि मिट्टी में कुछ खास तत्व हैं।” हालांकि, अभी तक कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है, फिर भी इस चर्चा ने गांव में नई उम्मीदें जगा दी हैं।
जबलपुर के बिनेका गांव में सोने की खदान की संभावनाएं अभी प्राथमिक स्तर पर हैं। जब तक GSI Survey Report पूरी नहीं होती, तब तक इस खबर को लेकर सिर्फ संभावना जताई जा सकती है। लेकिन अगर खनन योग्य सोने की पुष्टि होती है, तो यह मध्यप्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर हो सकता है। Also Read – Pandit Pradeep Mishra controversy | 3 दिन में 6 मौतें और बवाल! कुबेरेश्वर धाम में भगदड़, पंडित प्रदीप मिश्रा पर उठी कार्रवाई की मांग