बारिश भी नहीं रोक सकी जोश, BJP प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का भव्य स्वागत
MP BJP President Live – भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का आज उनके गृह नगर बैतूल में भव्य स्वागत किया गया। यह दौरा कार्यकर्ताओं और आम जनता के लिए गर्व और उत्साह का अवसर बन गया। भोपाल से यात्रा की शुरुआत, नर्मदापुरम में नर्मदा पूजन, और फिर बैतूल में श्रीराम मंदिर दर्शन ने इस आगमन को आध्यात्मिक और राजनीतिक दोनों ही दृष्टि से ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
“बैतूल बना भगवामय – हर गली में स्वागत द्वार, हर चौक पर नारों की गूंज” | MP BJP President Live
खंडेलवाल के बैतूल आगमन पर चौक-चौराहों को पोस्टर, बैनर और रंगोलियों से सजाया गया। कार्यकर्ताओं ने तुलादान, पुष्पवर्षा और पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया। Also Read – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन NHM के संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर
बारिश के बावजूद नहीं थमा जोश
मौसम ने भले ही रंग में भंग डालने की कोशिश की हो, लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। थाना रोड और कोठीबाजार मार्ग पर बारिश में भी समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस भाजपा कार्यालय तक पहुंचा जहां जिले भर से हजारों लोग शामिल हुए।
श्रीराम मंदिर दर्शन
बैतूल पहुंचने के बाद श्री खंडेलवाल ने कोठीबाजार स्थित श्रीराम मंदिर में दर्शन किए और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। Also Read – Hathi Ka Viral Video : जब हाथी ने लगाए चौके-छक्के, जंगल के धोनी की बैटिंग देख हर कोई रह गया हैरान