MG Windsor EV : कर्व और नेक्सन ईवी को टक्कर देने आ रही है MG की विंडसर EV

MG Windsor EV: MG's Windsor EV is coming to compete with Curve and Nexon EV
Spread the love

जानें कीमत और फीचर्स 

MG Windsor EV – ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड मॉरिस गैरेज मोटर इंडिया की नई क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) विंडसर ईवी 11 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। इसकी कीमत 20 लाख रुपये से कम रहने की उम्मीद है। कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में इसे ZS EV के नीचे पोजिशन किया जाएगा।

हाल ही में, कंपनी ने विंडसर ईवी का टीज़र जारी किया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए वीडियो में इस कार को लद्दाख के पहाड़ों पर टेस्ट करते हुए दिखाया गया है। MG की इस नई ईवी का मुकाबला कर्व ईवी, नेक्सन ईवी और XUV400 से होगा। Also Read – MP Viral Video : महिला ने सर्फ डाल कर ब्रश से रगड़ रगड़ कर साफ किए कट्टे 

यह कार विदेश में वुलिंग क्लाउड ईवी के नाम से जानी जाती है, जो इंडोनेशिया में उपलब्ध है। भारतीय संस्करण के स्पेसिफिकेशंस अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन इसे क्लाउड ईवी वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

क्लाउड ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन्स मिलते हैं | MG Windsor EV

37.9kWh बैटरी पैक के साथ 360 किमी की रेंज।
50.6kWh बैटरी पैक के साथ 460 किमी की रेंज का दावा किया गया है।
यह ईवी फ्रंट-एक्सल-माउंटेड परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से पावर्ड है, जो 134hp की पावर जनरेट करती है। इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी है और इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर है। यह एक MPV की तरह दिखती है, लेकिन इसे सिर्फ 5-सीट कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध कराया जाएगा।

कंफर्ट फीचर्स:

कंपनी इस कार को भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV बता रही है। इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे एडवांस फीचर्स मिलने की संभावना है।

सेफ्टी फीचर्स: 6 एयरबैग और ADAS संभावित | MG Windsor EV

कार में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।

विंडसर ईवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी उपलब्ध हो सकता है, जिसमें एडोप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधाएं शामिल हो सकती हैं। Also Read – Viral Video : ढलान पर अचानक लुढ़कने लगा भारी भरकम ट्रक लड़की ने दिखाई बहादुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *