Mahua Lahan destroyed : अवैध महुआ शराब के अड्डों पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Mahua Lahan destroyed: Joint action of police on illegal Mahua liquor outlets
Spread the love

3.57 लाख का महुआ लाहन नष्ट

Mahua Lahan destroyed – मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस ने अवैध महुआ शराब के ठिकानों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 3.57 लाख रुपये का महुआ लाहन नष्ट कर दिया है। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह अभियान पुलिस अधीक्षक बैतूल, निश्चल झारिया के निर्देश पर चलाया गया। Also Read – Police Action : अवैध गतिविधियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन : बस स्टैंड के पास होटल पर छापा

संयुक्त छापेमारी का विवरण | Mahua Lahan destroyed

5 अक्टूबर 2024 को, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल, कमला जोशी, और एसडीओपी भैंसदेही, भूपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में, थाना भैंसदेही और महाराष्ट्र के थाना सिराजगाव पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर छापेमारी की। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से सटे ग्राम खोमई और सुपाला में अवैध महुआ शराब के अड्डों पर की गई।

कार्रवाई के दौरान, 10 ड्रम और 165 ट्यूबों में लगभग 7800 किलो महुआ लाहन बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 3,57,000 रुपये थी। इसे विधिवत जमीन में डालकर नष्ट कर दिया गया। साथ ही, शराब बनाने के अड्डों और उपकरणों को भी नष्ट कर दिया गया।

कार्रवाई में शामिल टीमें | Mahua Lahan destroyed

इस संयुक्त अभियान में भैंसदेही थाना प्रभारी नीरज पाल, महाराष्ट्र के थाना सिराजगाव प्रभारी महेंद्र गंवाई, और आबकारी विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर सूरज दावेदार और इंस्पेक्टर आनंद खाड़े की अहम भूमिका रही। इनके साथ पुलिस टीम के अन्य सदस्य भी इस कार्रवाई में शामिल थे, जिन्होंने पूरे अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। Also Read – Betul Crime News : आमला पुलिस की सख्त कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *