पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सख्त अभियान
Liquor Smuggling – बैतूल – त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए, बैतूल जिले की पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया के निर्देशानुसार, 25 सितंबर 2024 को बोडखी चौकी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने थाने के कुख्यात अपराधी अमन बेले (उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम हसलपुर) को 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। Also Read – MP News : मोहन सरकार सख्त, जांच और कार्रवाई न करने वाले अफसर को होगी सजा
कैसे हुआ पूरा मामला? | Liquor Smuggling
मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी नितिन पटेल ने तुरंत थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी मुलताई मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और अमन बेले को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले से ही अपराधी सूची में था, और इस बार उसे शराब तस्करी करते हुए पकड़ा गया।
बरामदगी और न्यायिक कार्यवाही
अमन बेले के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसे अवैध रूप से तस्करी के लिए तैयार किया गया था। उसे तुरंत अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका | Liquor Smuggling
चौकी प्रभारी: नितिन पटेल
प्र.आर. विकास वर्मा
प्र.आर. संतोष मालवीय
आरक्षक: विवेक टेटवार और विजय
इस कार्रवाई से पुलिस ने त्योहारों के दौरान अवैध गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लगाने के अपने इरादे को स्पष्ट कर दिया है। Also Read – MP Shikshak : मोहन सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों शिक्षकों की हुई मौज