Lakhpati Didi campaign : इस साल 5 हजार महिलाएं बनेंगी “लखपति दीदी”

Lakhpati Didi campaign: This year 5 thousand women will become "Lakhpati Didi"
Spread the love

जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारियां 

Lakhpati Didi campaignबैतूल – जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी “लखपति दीदी” योजना का पहला चरण बैतूल जिले में शुरू हो चुका है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों की 5000 महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस वित्तीय वर्ष में इन महिलाओं को “लखपति” बनाने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की गई है। Also Read – SI suspended : चायवाले पर पुलिस की थर्ड डिग्री, एसआई निलंबित

प्रत्येक विकासखंड से 500 महिलाओं का चयन | Lakhpati Didi campaign

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन ने बताया कि प्रत्येक विकासखंड से 500 महिलाओं का चयन किया गया है, जिससे कुल 5000 महिलाओं का समूह बन चुका है। इन महिलाओं को मुर्गी पालन, बकरी पालन और मल्टी लेयर सब्जी उत्पादन जैसे कम लागत, अधिक लाभ वाले व्यवसायों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये गतिविधियाँ महिलाओं की जीवनशैली के अनुकूल हैं और इन्हें घर से ही संचालित किया जा सकता है। साथ ही, इन उत्पादों का स्थानीय बाजार में भी पर्याप्त मांग है।

मुर्गी पालन और मल्टी लेयर सब्जी उत्पादन | Lakhpati Didi campaign

अक्षत जैन ने बताया कि बैकयार्ड मुर्गी पालन और मल्टी लेयर सब्जी उत्पादन के लिए मात्र 20,000 रुपए और बकरी पालन के लिए 11,000 रुपए का निवेश मॉडल तैयार किया गया है। दीदियों को प्रोत्साहन के रूप में इस निवेश राशि का 75% समूह के माध्यम से ऋण के रूप में प्रदान किया जाएगा। 160 सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों को इन दीदियों के लिए तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन देने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है, और ये अपने क्षेत्र की महिलाओं के साथ कार्य प्रारंभ कर चुके हैं।

अगले नवंबर माह से इन गतिविधियों का संचालन प्रभावी रूप से शुरू होगा, जिससे इन महिलाओं की आय में वृद्धि होगी और जल्द ही ये “लखपति दीदी” के रूप में स्थापित हो जाएंगी। Also Read – Betul News : नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पैर पर लिखा – Sorry पापा मैं हार गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *