Ladli Behna Yojana – बैतूल – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में बड़ी धनराशि ट्रांसफर की। इस अवसर पर 1.29 करोड़ महिलाओं को 1574 करोड़ रुपये का लाभ दिया गया, साथ ही पेंशन योजनाओं के तहत 332.71 करोड़ रुपये और गैस रीफिल योजना के तहत 28 करोड़ रुपये भी वितरित किए गए। Also Read – PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना 2.0 में महत्वपूर्ण बदलाव
बैतूल की लाड़ली बहनों को मिला लाभ | Ladli Behna Yojana
बैतूल जिले की 276,945 महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत 33 करोड़ 57 लाख रुपये का लाभ प्राप्त हुआ है। यह राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधा उनके खातों में ट्रांसफर की गई। जिले के विभिन्न जनपदों और नगर पालिकाओं की हजारों बहनों को इस योजना का लाभ मिला है।
कार्यक्रम में बैतूल की सहभागिता
बैतूल में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में किया गया, जहां एडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी और लाड़ली बहनें उपस्थित थीं। इस अवसर पर जिले के विभिन्न जनपदों और नगर पालिकाओं की महिलाओं को उनके खातों में निर्धारित धनराशि दी गई।
जनपदों और नगर पालिकाओं की लाभान्वित बहनें | Ladli Behna Yojana
जिला कार्यक्रम अधिकारी, गौतम अधिकारी ने बताया कि बैतूल जिले के विभिन्न जनपदों और नगर पालिकाओं में रहने वाली 2.76 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर की गई है। इसमें जनपद पंचायत बैतूल, आमला, आठनेर, भैंसदेही, भीमपुर, चिचोली, घोड़ाडोंगरी, मुलताई, प्रभात पट्टन, शाहपुर सहित नगर पालिकाओं और नगर परिषदों की बहनें शामिल हैं। Also Read – PM Kisan : किसान भाइयों के लिए खुशखबरी, जल्द खत्म होगा 18वीं किस्त का इंतजार