Knives among minors : नाबालिगों के बीच चले चाकू, दो घटनाओं में चार हुए घायल  

Stabbing among minors: Stabbing among minors, four injured in two incidents
Spread the love

अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती 

Knives among minors – बैतूल गंज थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की दो घटनाओं में चार लोग घायल हुए हैं। गुरुवार रात की पहली घटना में एक नाबालिग समेत तीन लोग घायल हो गए, जिसमें चाकू चलाने वाला भी एक नाबालिग है। दूसरी घटना कत्ल ढाना इलाके में हुई, जहां एक व्यक्ति घायल हुआ है। Also Read – MP Viral Video : महिला ने सर्फ डाल कर ब्रश से रगड़ रगड़ कर साफ किए कट्टे 

झगड़े के दौरान चाकू से हमला | Knives among minors 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोहिया वार्ड में दो नाबालिग किशोरों के बीच झगड़ा हो रहा था। इस दौरान, एक नाबालिग चाकू लेकर दूसरे किशोर को धमका रहा था। मौके पर मौजूद मुकेश गुड्डू चौकीकर और उनका भाई कैलाश समझाने के लिए पहुंचे, लेकिन चाकू लेकर धमका रहे नाबालिग ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक नाबालिग, मुकेश और कैलाश घायल हो गए।

चाकूबाजी की दो घटनाएं | Knives among minors 

हमलावर नाबालिग ने तीनों पर पीछे से चाकू से वार किए, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर नाबालिग के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, लेकिन आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। दूसरी ओर, कत्ल ढाना में भी गुरुवार को दो पक्षों के बीच झगड़े के दौरान चाकूबाजी हुई है। दोनों घटनाओं की पुलिस जांच कर रही है। Also Read – Viral Video : ढलान पर अचानक लुढ़कने लगा भारी भरकम ट्रक लड़की ने दिखाई बहादुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *