Knee Transplant : केंद्र सरकार के इस फैसले से अब सस्ता हो जाएगा घुटना ट्रांसप्लांट

Knee Transplant: With this decision of the Central Government, knee transplant will now become cheaper.
Spread the love

घट जाएगा ट्रांसप्लांट का खर्च  

Knee Transplant – अब घुटना ट्रांसप्लांट बुजुर्गों के लिए 30% तक सस्ता हो जाएगा। केंद्र सरकार ने घुटना ट्रांसप्लांट में उपयोग होने वाले इम्प्लांट्स की कीमतों को नियंत्रित करने का निर्णय लिया है। इससे इम्प्लांट्स की कीमतों में कमी आएगी, जिससे ट्रांसप्लांट का खर्च भी घटेगा। वर्तमान में, निजी अस्पतालों में यह प्रक्रिया लगभग 2 से 2.25 लाख रुपये में होती है, जबकि सरकारी अस्पतालों में इसका खर्च लगभग 1 लाख रुपये तक आता है। नई नीति के तहत सरकारी अस्पतालों में अब यह खर्च घटकर सिर्फ 70 हजार रुपये रह जाएगा। Also Read – MP Kisan : मुख्यमंत्री के इस फैसले से किसानों की हुई बल्ले बल्ले, मिलेगा बोनस 

मनमानी वसूली पर लगेगी रोक | Knee Transplant

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भोपाल के हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक और वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ का कहना है की , इस फैसले से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। घुटना ट्रांसप्लांट अब अधिक सुलभ हो जाएगा और इम्प्लांट्स की मनमानी कीमतों पर रोक लगेगी।

एनपीपीए करेगा निगरानी | Knee Transplant

राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) अब घुटना ट्रांसप्लांट में इस्तेमाल होने वाले सभी 15 प्रकार के इम्प्लांट्स, जैसे टिबियल ट्रे (सहारा देने वाला इम्प्लांट) और पटेला (घुटने की टोपी), की कीमतों की निगरानी करेगा। इससे मरीजों का आर्थिक बोझ कम होगा और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। Also Read – MP Kisan : मध्य प्रदेश में किसानों के लिए विशेष योजनाएं: मिल रहे हैं 12,000 रुपये सालाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *