Kheti Kisani : गाय का ये दोष की वो फसल खाती है, और उसे लेकर पुलिस चौकी पहुंचे किसान

Kheti Kisani: It is the fault of the cow that it eats the crop, and the farmers reached the police post with it.
Spread the love

मांग करते हुए कहा की इसे गौशाला भेजें 

Kheti Kisani – यह मामला रविवार को घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में हुआ, जब एक किसान ने शिकायत की कि उसकी फसल को एक गाय ने नुकसान पहुँचाया है। किसान ने गाय को पकड़कर पुलिस चौकी लाया और उसे गौशाला भेजने की मांग की। बाद में पुलिस ने समझाइश के बाद मामले को शांत किया। Kheti Kisani

रविवार को घोड़ाडोंगरी के बेहड़ीढाना में एक गाय खेत में घुसकर मक्का की फसल खा गई। इस पर नाराज किसानों ने गाय को पकड़कर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी पहुंचाया। किसानों ने गाय के मालिक के खिलाफ कार्रवाई और गाय को गौशाला भेजने की मांग की। Also Read – Kheti Kisani : ट्रैक्टर से जुताई की टेंशन खत्म, आज ही ले आएं ये छोटी सी मशीन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसान रामविलास सलाम का कहना है कि बेहड़ीढाना में अक्सर मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने पहले भी इस समस्या की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज जब एक गाय खेत में घुसकर मक्के की फसल खा रही थी, तो किसानों ने उसे पकड़कर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी ले आए। किसानों ने गाय के मालिक पर कार्रवाई की मांग की और आवारा मवेशियों को गौशाला भेजने की भी मांग की, ताकि फसलों को नुकसान न हो। Kheti Kisani

उनका कहना था कि किसान महंगी लागत पर बीज खरीदकर फसल लगाते हैं, लेकिन मवेशी उन्हें खा जाते हैं, जिससे किसानों को नुकसान होता है। किसान मुन्नालाल ने बताया कि मवेशी अक्सर खेत में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर उन्हें भगाने की कोशिश की जाती है, तो मवेशी के मालिक झूठी शिकायत दर्ज कर देते हैं। इसलिए आज जब एक गाय मक्का और धान की फसल खा रही थी, तो किसानों ने उसे पकड़कर पुलिस चौकी ले आए। Also Read – Kheti Kisani Tips : किसान भाइयों का काम आसान बना देगी ये एक साथ 6 काम करने वाली मशीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *