Khadan Me Chori : पुलिस ने खदानों में चोरी करने वाले शातिर को किया गिरफ्तार

Khadan Me Chori: Police arrested the vicious person who stole in mines.
Spread the love

विगत 2 माह में 10 से अधिक चोरों को खदानों चोरी से सम्बन्धित मामलों में भेजा चुका है जेल

Khadan Me Choriसारनी : पाथाखेड़ा पुलिस ने खदानों में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सारणी, अरविंद कुमरे, और चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव की टीम ने खदानों में रात के समय तार चोरी की घटनाओं की जांच की। दिनांक 08 जुलाई 2024 की रात लगभग 12:30 बजे, ताव-01 खदान से तार चोरी की घटना हुई, जिसके बाद अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4), 305(ई) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। Also Read – Kisan News : देश के किसानों को मोदी मंत्रिमंडल की 7 बड़ी सौगातें  

मुखबिर से मिली सूचना | Khadan Me Chori

तलाशी के दौरान, दिनांक 02 सितंबर 2024 को पाथाखेड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति खदान में चोरी का माल बेचने की फिराक में है। पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की और ड्रीलिंग कैंप के पास पहुंचकर आरोपी बाबूलाल सल्लाम, उम्र 20 वर्ष, निवासी हीरापल्ला, तहसील घोड़ाडोंगरी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से लगभग 10,000 रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया, और उसे न्यायालय में पेश किया गया।Also Read – Kisan Success Story : किसान भाई ने कर दिया कमाल 40-42 डिग्री में उगा रहा है सेब

पूर्व में भी आरोपी बाबुलाल सल्लाम खदानों में चोरी से सम्बन्धित मामलों में जा चुका है जेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *