BCCI ने नई तारीखों का नहीं किया ऐलान
IPL Postponed – भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक बढ़े सैन्य तनाव का असर अब खेल जगत पर भी पड़ता नजर आ रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वर्तमान हालातों में टूर्नामेंट का जारी रहना उचित नहीं है। हालांकि, अब तक लीग के शेष मैचों की नई तारीखों को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

इस सीज़न के अभी 12 लीग मुकाबले खेले जाने बाकी हैं। फाइनल मैच 25 मई को प्रस्तावित था। अब यह भी अनिश्चित हो गया है। BCCI के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि, “देश जब युद्ध जैसी स्थिति से गुजर रहा हो, तब खेल का आयोजन करना सही नहीं लगता।” Also Read – Optical Illusion : नजरों की परीक्षा, क्या आप 20 सेकंड में भेड़िया ढूंढ सकते हैं?
हमला शुरू होते ही धर्मशाला मैच में मची अफरा-तफरी | IPL Postponed
8 मई की रात पाकिस्तान की ओर से भारत के जम्मू, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए। इन हमलों की वजह से देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया। उसी समय हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला चल रहा था। पंजाब ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 10.1 ओवर में 122 रन बना लिए थे और केवल 1 विकेट गंवाया था। लेकिन जैसे ही हमलों की खबरें आईं, मैदान की फ्लडलाइट्स अचानक बंद कर दी गईं। दर्शकों को तत्काल स्टेडियम खाली करने को कहा गया और पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया।
IPL पॉइंट्स टेबल में गुजरात शीर्ष पर, कई टीमों के मैच बाकी
IPL के अब तक 57 मैच पूरे हो चुके थे और 58वां मुकाबला आधे में ही रोकना पड़ा। पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों के पास 16-16 अंक थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते गुजरात शीर्ष स्थान पर रही। पंजाब, मुंबई और दिल्ली क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
टूर्नामेंट का भविष्य फिलहाल अधर में | IPL Postponed
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तीन-तीन मैच बाकी हैं, जबकि अन्य चार टीमों को दो-दो मुकाबले खेलने थे। शुक्रवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और बेंगलुरु के बीच मैच होना था, लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा कारणों से पूरा टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। Also Read – Personality Test : आप हैं मासूम या चालाक ? एक तस्वीर से जानें अपनी असली पर्सनैलिटी
अब सभी की निगाहें BCCI के अगले फैसले पर टिकी हैं। यदि हालात सामान्य होते हैं, तो हो सकता है टूर्नामेंट फिर से शुरू हो, लेकिन फिलहाल IPL का भविष्य अधर में लटक गया है।