Illegal Weapons : अवैध हथियारों के जखीरे के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

Illegal Weapons: Police arrested the accused with a cache of illegal weapons
Spread the love

आगामी त्योहारों को लेकर चल रही थी सघन चैकिंग

Illegal Weapons – बैतूल में पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देश पर आगामी त्योहारों ढोल ग्यारस, ईद और गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा को मजबूत करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में गंज थाना पुलिस ने अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।

हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद | Illegal Weapons

घटना विवरण: 13 सितंबर 2024 की रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के बाहर रामनगर साइड में बेचने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना पर गंज पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेड मारी। मौके पर आरोपी राजेश उर्फ राजा, पिता गुलबदन सोनी, उम्र 35 वर्ष, निवासी चांदनी चौक, टिकारी, बैतूल को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक बैग में 7 एयर पिस्टल, 14 फोल्डेबल धारदार चाकू, 3 लोहे के धारदार पंच, 14 छोटे-बड़े धारदार चाकू, 1 खुखरी नुमा चाकू, 20 बड़े धारदार चाकू और 1 धारदार गुप्ती सहित कुल 53 धारदार हथियार और 7 एयर पिस्टल बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत ₹85,000 है। Also Read – Bike Aur Train Ka Video : साहस या बेवकूफी बाइक से ट्रेन खींचने की कोशिश करने लगा शख्स 

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ गंज थाने में अपराध क्रमांक 324/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि ये अवैध हथियार वह चित्तौड़गढ़, राजस्थान से लाया था और त्योहारों के दौरान बेचने की योजना थी। उसने पहले भी कुछ हथियार बैतूल जिले में बेचे हैं। पुलिस अब अवैध हथियार खरीदने वालों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी।

इनकी रही विशेष भूमिका | Illegal Weapons

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उपनिरीक्षक इरफान कुरैशी, रणधीर सिंह राजपूत, सउनि जीपी बिल्लौरे, उमेश बिल्लौरे, सुरेश शाक्य, किशोरीलाल सल्लाम और अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही। Also Read – Magarmach Aur Murge Ka Video : अकेले मुर्गे की जान का दुश्मन बन गया खूंखार मगरमच्छों का झुंड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *