Illegal Transportation of Sand : रेत का अवैध परिवहन करते 3 डम्पर खनिज विभाग ने किए जप्त

Illegal Transportation of Sand: Mineral Department seized 3 dumpers illegally transporting sand.
Spread the love

Illegal Transportation of Sandबैतूल – कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों के अनुसार, शुक्रवार को खनिज विभाग ने अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे 3 डंपरों को जब्त कर लिया है। Also Read – Saanp Ka Video : बच्चों के लिए खतरा बन कर आया सांप फिर पहुंची चिड़िया

तीन डम्पर किए गए जप्त | Illegal Transportation of Sand 

सहायक खनिज अधिकारी भगवत नागवंशी ने बताया कि चिचोली तहसील के ग्वासेन क्षेत्र में खनिज रेत के अवैध परिवहन की सूचना मिलने पर, उप संचालक खनिज के मार्गदर्शन में खनिज टीम ने शुक्रवार सुबह जांच की। इस दौरान, तीन डंपर – एमपी 50 एच 1402, एमपी 48 एच 1237 और एमपी 47 जी 0307 – को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाया गया और इन्हें जब्त कर लिया गया।

की जाएगी कार्रवाई | Illegal Transportation of Sand 

श्री नागवंशी ने बताया कि जब्त किए गए तीनों डंपरों को रेत सहित वन परिक्षेत्र सहायक वृत खेड़ी सावली गढ़ की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है। इन तीनों वाहनों पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। Also Read – MPPSC Recruitment : आयोग ने जारी किए 5 जॉब नोटिफिकेशन, कई पदों पर होगी भर्ती 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *