Guru Purnima 2024 : दादा कुटी खंजनपुर में आज होगा टिक्कड़-चटनी का वितरण

Guru Purnima 2024: Tikkad-chutney will be distributed today in Dada Kuti Khanjanpur.
Spread the love

50 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना, सीसीटीवी से रहेगी नजर

Guru Purnima 2024बैतूल – नगर के दादा धुनी कुटी खंजनपुर में भव्यता के साथ गुरूपूर्णिमा पर्व रविवार को मनाया जाएगा. इसको लेकर भव्य तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार को दादा भक्तों ने निशाना चढाया। रविवार को बैतूल बाजार के दादा भक्त निशाना चढाएगें. श्रद्धालुओं को टिक्कड़ , चटनी और हलवा का प्रसाद दिया जाएगा। 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते यहॉ सीसीटीवी लगाए है। Also Read –Betul Congress News : शहर में बेकाबू ट्रैफिक, चोरी की वारदातों ने बढ़ाई चिंता

श्रद्धालुओं को बांटा जाएंगा टिक्कड़-चटनी का प्रसाद | Guru Purnima 2024

दादा धुनी कुटी खंजनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण पम्मू भावसार ने आज बताया कि रविवार को मनाए जाने वाले गुरूपूर्णिमा पर्व पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने एवं बारिश की संभावना को देखते हुए समुचित व्यवस्था बनाई है. महिला एवं पुरूषों के लिए अलग- अलग व्यवस्था की है। करीब 13 क्विंटल आटे से बना टिक्कड़, एक क्विंटल की चटनी के अलावा करीब ढाई क्विंटल का हलवा श्रद्धालुओं को प्रसादी के तौर पर वितरित किया जाएगा। प्रसाद बनाने का काम आज से पाकशाला में शुरू हो गया है।

Guru Purnima 2024: Tikkad-chutney will be distributed today in Dada Kuti Khanjanpur.

सीसीटीवी से रहेगी नजर

ट्रस्ट के प्रफुल्ल सायरे ने बताया कि दादा जी 1930 में खंजनपुर कुटी में रूके थे। 1932 में अंग्रेज कमिश्नर जे.सी.बरौनी ने गुरू पूर्णिमा पर कुटी का निर्माण किया था। तक से श्रद्धालुओं के लिए कुटी आस्था का केंद्र बन गया है। 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया के निर्देश पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जो हर गतिविधियों पर नजर रखेगें। यहॉ व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस के अलावा दादा धुनी कुटी के सेवादार भी जुटे रहेगें।

वाहनों का आवागमन बंद रहेगा | Guru Purnima 2024

दादा धुनी कुटी खंजनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण पम्मू भावसार ने बताया कि भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के चलते शाम से देर रात तक कुटी के सामने से चौपहिया एवं दो पहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। Also Read – Betul News : मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा ही ले उड़े चोर, 11 किलो की थी मूर्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *