शादियों के मौसम में बाजार की हालत चिंताजनक
Gold Price Hike – 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पावन अवसर आने वाला है और इस बार ग्रहों की अनोखी चाल—गजकेसरी और मालव्य राजयोग—कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकती है। परंपरागत रूप से यह दिन सोने की खरीद के लिए बेहद फलदायी माना जाता है, लेकिन इस साल रिकॉर्ड तोड़ दामों ने ज्वेलर्स और ग्राहकों दोनों को सोच में डाल दिया है।

सोने के दामों ने छुआ नया शिखर | Gold Price Hike
भोपाल में सोने की कीमतों ने 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर लिया है। 24 कैरेट सोना आज के दिन ₹96,170 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोना ₹88,156 प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं, चांदी भी पीछे नहीं रही—1 किलो चांदी की कीमत ₹97,920 तक पहुंच गई है। Also Read – Personality Test : आप हैं मासूम या चालाक ? एक तस्वीर से जानें अपनी असली पर्सनैलिटी
मंदा बाजार: शादी सीजन में कम हुई ग्राहकी
शादी-ब्याह के इस खास मौसम में भी बाजार की रौनक गायब है। ज्वेलर्स के अनुसार, ग्राहकी में 40% तक की गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतर लोग 22 कैरेट के बजाय 18 कैरेट के गहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं। कई दुकानों पर तो ऑर्डर का अभाव साफ नजर आ रहा है।
उम्मीद से कम बिक्री | Gold Price Hike
भोपाल और आसपास के इलाकों में अक्षय तृतीया पर लगभग 2000 शादियां तय मानी जा रही हैं। इस लिहाज से बाजार को लगभग 250 किलो सोना और 2000 किलो चांदी बिकने की उम्मीद थी। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले (400 किलो सोना और 3000 किलो चांदी) इस बार खरीदारी काफी कम रहने की आशंका जताई जा रही है।
ऑफर्स का भी नहीं दिख रहा असर
कीमतों में उछाल के बावजूद कई ज्वेलरी शॉप्स ने आकर्षक ऑफर्स लॉन्च किए हैं, लेकिन ग्राहक अब भी निर्णय नहीं ले पा रहे। यही वजह है कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग भी इस बार काफी बढ़ गई है। Also Read – Personality Test : आप हैं मासूम या चालाक ? एक तस्वीर से जानें अपनी असली पर्सनैलिटी