22,570 रुपये नगद व ताश के पत्तों की गड्डी की गई जप्त
Gamblers Arrested – बैतूल – पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, 21 अगस्त 2024 की रात करीब 11 बजे चौकी पाथाखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर न्यू मार्केट, पाथाखेड़ा में एक बंद घर में चल रहे जुआ अड्डे पर योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर 10 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनसे 22,570 रुपये नगद और ताश के पत्तों की गड्डी बरामद की गई। Also Read – MP Viral Video : महिला ने सर्फ डाल कर ब्रश से रगड़ रगड़ कर साफ किए कट्टे
घटना का विवरण | Gamblers Arrested
इस घटना का विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमरे को सूचित किया। तत्पश्चात, थाना प्रभारी ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए और वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देशन में, एसडीओपी सारणी रोशन जैन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम न्यू मार्केट, पाथाखेड़ा पहुंची और वहां सूने मकान की घेराबंदी की। घर के अंदर 10 जुआरी—अजय भारती, आकाश भारती, हरिओम यादव, जयप्रकाश डेहरिया, फारूख अहमद, ललन गुप्ता, विजय कुमार खवसे, सदानंद चौहान, अशोक चौहान, और अशीम अंसारी—को रुपये पैसों से हार-जीत का दांव लगाते हुए पकड़ा गया।
टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी | Gamblers Arrested
इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने कुल 22,570 रुपये नकद और ताश के 52 पत्ते जप्त किए। टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी थे: उनि वंशज श्रीवास्तव, सउनि आर.बी कुमरे, प्र.आर 333 असीफ खान, प्र.आर 292 बसंत उईके, आर. 608 सुभाष मण्डलोई, आर. 285 रविमोहन दर्शमा, आर. 388 राजु वरकडे, सैनिक 151 हीरालाल, सैनिक 20 सुभाष रघुवंशी, सैनिक 296 विनोर वरकडे, और महिला सैनिक 47 उर्मिला विश्वकर्मा। इस कार्रवाई में विशेष योगदान आर. 285 रविमोहन दर्शमा का रहा। Also Read – Saanp Ka Video : उबासी लेते हुए विशालकाय सांप का वीडियो हुआ वायरल