DSP Santosh Patel Video – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल ने 12 साल बाद उस शख्स को ढूंढ़ निकाला, जिसने उनके कठिन समय में फ्री में सब्जियां देकर मदद की थी। यह भावुक कहानी तब सामने आई, जब डीएसपी पटेल ने सलमान नाम के सब्जीवाले से मुलाकात की, जो आज भी भोपाल में उसी जगह पर ठेला लगाता है, जहां 12 साल पहले वह डीएसपी पटेल की सहायता करता था।
कैसे हुई पहचान? | DSP Santosh Patel Video
डीएसपी संतोष पटेल ने सलमान को उनके होंठ पर कट का निशान देखकर पहचाना। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डीएसपी पटेल कहते हैं, “जब संघर्ष के दिन याद आते हैं, तो कुछ चेहरे दिल को सुकून दे जाते हैं। सलमान उन दिनों में हमारा सहारा था, जब हम भोपाल में पढ़ाई कर रहे थे।” Also Read- Sher Ka Video : लठ वाली महिला और सहमे हुए शेर: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
संघर्ष के दिनों की यादें
डीएसपी संतोष पटेल ने बताया कि 2009 से 2013 के बीच, जब वे भोपाल में पढ़ाई कर रहे थे, तब कई बार उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे। सलमान, जो उस समय सब्जी का ठेला लगाता था, उन्हें बिना पैसे लिए बैंगन और टमाटर दे दिया करता था। पटेल ने भावुक होकर कहा, “जब दुकान बंद होती थी, तो सलमान मेरे लिए सब्जियां अलग निकालकर रखता था, जिससे हम कहीं जाकर भर्ता बना लेते थे। यह उसकी उदारता थी, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता।”
सलमान से मुलाकात और मिठाई का तोहफा | DSP Santosh Patel Video
इस बार डीएसपी बनने के बाद संतोष पटेल ने सलमान को ढूंढने का फैसला किया। जब उन्होंने सलमान से पूछा, “क्या तुम मुझे पहचानते हो?” तो सलमान ने तुरंत जवाब दिया, “हां, आप वही हैं जो सब्जी लेने आते थे।” डीएसपी पटेल ने इस भावुक मुलाकात के दौरान सलमान को 1 किलो मिठाई का तोहफा दिया और पुराने दिनों को याद किया।
सफलता के बाद भी कृतज्ञता का भाव
डीएसपी संतोष पटेल का कहना है, “जो लोग हमारे संघर्ष के दिनों में साथ देते हैं, उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए। जिंदगी में जो मदद करता है, उसका एहसान हमेशा याद रखना चाहिए।” यह कहानी इस बात की मिसाल है कि सफलता के शिखर पर पहुंचकर भी कोई व्यक्ति उन लोगों को नहीं भूलता, जिन्होंने कठिन समय में उनका साथ दिया था। Also Read- Hathi Ke Bachhe Ka Video : हाथी के बच्चे का मिट्टी में खेलता प्यारा वीडियो हुआ वायरल