Dogs attacked Nilgai : मंदिर में छिपी नीलगाय का वन विभाग ने किया रेस्क्यू, कुत्तों ने कर दिया था हमला

Dogs attacked Nilgai: Forest department rescued the Nilgai hidden in the temple, it was attacked by dogs.
Spread the love

इलाज करवा के छोड़ दिया जंगल में | Dogs attacked Nilgai 

Dogs attacked Nilgai – साउथ बैतूल फॉरेस्ट डिवीजन के सावाल मेंढा फॉरेस्ट रेंज में वन अधिकारियों ने एक नीलगाय को मंदिर से रेस्क्यू किया है। यह नीलगाय कुत्तों द्वारा पीछा करने और हमले के बाद घायल हो गई थी और मंदिर में छिप गई थी। मंदिर प्रबंधन ने नीलगाय को सुरक्षा प्रदान की, और यह वन्य प्राणी कई घंटे मंदिर में रहा। वन अधिकारियों ने इसका इलाज करवाया और फिर जंगल में छोड़ दिया। Also Read – Betul Local News : सालों से बिजली बिल नहीं भरने वालों के बिजली कंपनी ने लगाए फ्लेक्स

घटना आठनेर विकासखंड के बोथी के पास कोकाढाना की है। रामदेव बाबा मंदिर में एक मादा नीलगाय जंगल से भागते हुए पहुंच गई थी। कुत्ते उसका पीछा कर रहे थे। मंदिर पहुंचने पर, संत नरेश बाबा ने उसे कुत्तों से बचाया। Dogs attacked Nilgai

नीलगाय कई घंटे मंदिर के आंगन में बैठी रही। कुत्तों के हमले में उसे कई जगह चोटें आई थीं। मंदिर प्रबंधन ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जो मौके पर पहुंचा और विभाग के वाहन से उसे सावाल मेंढा ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया। Also Read – Saanp Ka Video : शरीर से अलग था सांप का फन, फिर भी खुद को काटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *