किंग कोबरा का वायरल वीडियो
Cobra Snake in village – सोशल मीडिया पर इन दिनों एक किंग कोबरा का वायरल वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो चम्पावत जिले के खर्ककार्की गांव का है, जहां करीब 10 फीट लंबा जहरीला कोबरा अचानक दिखाई दिया। गांव वालों को देखते ही यह सांप घबरा गया और तेज रफ्तार से जंगल की ओर भाग निकला।

इंसानों से डर गया सांप | Cobra Snake in village
अक्सर लोग सोचते हैं कि सांप इंसानों को देखते ही हमला कर देते हैं, लेकिन इस वायरल सांप वीडियो ने यह साबित कर दिया कि कई बार सांप भी इंसानों से डरकर भाग जाते हैं।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि ब्लैक किंग कोबरा गांव में आया और जैसे ही लोगों की भीड़ और शोर-शराबा बढ़ा, वह तेजी से अपनी जान बचाने के लिए जंगल की ओर निकल गया। Also Read – Social Media Trending Video | स्वतंत्रता दिवस पर जंगल में दिखा चौंकाने वाला नज़ारा
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू | Cobra Snake in village
जानकारी के अनुसार, इस किंग कोबरा (Cobra Snake) को देखने के बाद गांव वालों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित पकड़ा और उसे उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में छोड़ दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि किंग कोबरा जहरीला जरूर होता है, लेकिन बिना वजह इंसानों पर हमला नहीं करता। वह तभी डसता है जब उसे अपनी जान पर खतरा महसूस होता है।
सोशल मीडिया पर धमाल | Cobra Snake in village
खबर लिखे जाने तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।
- एक यूजर ने लिखा – “इतना बड़ा सांप मैंने पहली बार देखा है।”
- दूसरे ने मजाक में लिखा – “आज पता चला कि सांप भी इंसानों से डरते हैं।”
- वहीं एक और यूजर ने कहा – “10 फीट का नाग ऐसे भाग रहा है जैसे रैंप वॉक कर रहा हो।” Also Read – Betul Flood News | अचानक बाढ़ में बहा ट्रैक्टर, 3 किमी दूर मिला मलबे में