Cobra Ka Video : दरवाजे पर स्वागत में फन फैलाकर बैठे नागराज का वीडियो हुआ वायरल 

Cobra Ka Video: Video of Nagraj sitting at the door with his hood spread in welcome went viral
Spread the love

एकाएक लगातार करता रहा हमला 

Cobra Ka Video – बरसात के मौसम में अक्सर सांप और अन्य रेंगने वाले जीव सूखी जगह की तलाश में घरों या गाड़ियों में छिप जाते हैं। ऐसे में जब लोगों का इनसे सामना होता है, तो कई बार डर के मारे उनकी चीखें निकल जाती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखकर आपकी भी धड़कनें तेज हो जाएंगी। अगर आपने कभी सांप को फुफकारते हुए नहीं देखा है, तो यह वीडियो जरूर देखना चाहिए। Also Read Cobra Ka Video : शख्स ने जेहरीले कोबरा सांप को मुँह में दबाया, वायरल हुआ वीडियो 

दरवाजे पर फन फैलाए बैठा सांप | Cobra Ka Video

इस वायरल वीडियो में एक सांप घर के दरवाजे पर फन फैलाकर बैठा हुआ दिख रहा है। वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सामने खड़े किसी व्यक्ति ने इस खतरनाक नजारे को कैमरे में कैद किया होगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्से में सांप फुफकारते हुए दिख रहा है और एक बार तो कैमरा पकड़ने वाले व्यक्ति पर हमला भी कर देता है, हालांकि वह बाल-बाल बच जाता है। सांप की फुफकार की आवाज वीडियो में साफ सुनाई दे रही है, जिसे सुनकर कोई भी डर से कांप उठेगा।

सांप की फुफकार से कांप उठे लोग | Cobra Ka Video

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @vilassnake नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, और 25 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। एक यूजर ने कमेंट किया, “मैंने कई सांप देखे हैं, लेकिन यह वाकई बहुत खतरनाक है।” एक अन्य यूजर ने पूछा, “क्या यह आवाज असली है?” और तीसरे यूजर ने लिखा, “हर-हर महादेव।” Also Read – Kitchen Me Cobra : प्लेटफार्म पर बैठे विशालकाय कोबरा सांप का रेस्क्यू, वीडियो हुआ वायरल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *