Bride Reached SP office : विवाह समारोह के दौरान हुए हंगामे की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंची दुल्हन

Bride Reached SP office: Bride reached SP office to complain about the uproar during the wedding ceremony.
Spread the love

बारातियों पर अभद्रता, मारपीट और धमकी देने का लगाया गंभीर आरोप। पढ़ें पूरी खबर

Bride Reached SP office : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के बाद दुल्हन पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंच गई। आरोप है कि विवाह समारोह के दौरान वर पक्ष के कुछ बारातियों ने न सिर्फ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया बल्कि दुल्हन के भाई पर जानलेवा हमला करने की भी कोशिश की। यही नहीं, इस पूरे विवाद में एक पुलिस अधिकारी के भी शामिल होने का सनसनीखेज दावा किया गया है।

Bride Reached SP office: Bride reached SP office to complain about the uproar during the wedding ceremony.
Bride Reached SP office : विवाह समारोह के दौरान हुए हंगामे की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंची दुल्हन

जानिए पूरा मामला – क्या है दुल्हन सोनाली चौधरी का आरोप? | Bride Reached SP office

दुल्हन सोनाली चौधरी ने बताया कि 17 मई को खंजनपुर क्षेत्र में आयोजित विवाह समारोह के दौरान वर पक्ष के कुछ लोगों ने नशे की हालत में गाली-गलौज की। जब वधु पक्ष ने इसका विरोध किया तो बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी। दुल्हन के भाई का गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश की गई। Also Read – 10 सेकंड में Optical Illusion हल करो: 420 के समुंदर में छुपा है 402

19 मई को कोतवाली थाना, बैतूल में इस मामले की FIR भी दर्ज कराई गई थी।

आरोप है कि इस विवाद में पुलिस विभाग में पदस्थ अखिलेश हिंगवे भी शामिल था। दुल्हन का दावा है कि अखिलेश ने FIR दर्ज न करने के लिए धमकियां दीं। यही नहीं, टेंट संचालक प्रकाश पंवार द्वारा की गई वीडियो रिकॉर्डिंग भी अखिलेश ने जबरन छीन ली और मोबाइल स्विच ऑफ कर अपने पास रख लिया।

इसके बाद, गंज थाने के एक पुलिसकर्मी के माध्यम से टेंट वाले पर दबाव बनाकर वह वीडियो फुटेज डिलीट भी करवा दी गई। दुल्हन के अनुसार अब FIR से अपना नाम हटवाने का दबाव बनाया जा रहा है। विरोध करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं।

दुल्हन की एसपी से मांग – निष्पक्ष जांच और सख्त कानूनी कार्रवाई हो!| Bride Reached SP office

दुल्हन सोनाली चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को न्याय चाहिए । Also Read – Diamond facts in Hindi : क्या हीरा चाटने से सच में होती है मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *