कर्मचारी पर हमला, केस दर्ज
Betul Viral Video – मध्य प्रदेश के बैतूल जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला, जब आईटीबीपी (ITBP) जवान ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। पत्नी को बचाने पहुंचे एक न्यायालयीन कर्मचारी पर भी जवान ने हमला कर दिया। इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसे लोग लगातार शेयर कर रहे हैं।

पत्नी से मारपीट और हमला | Betul Viral Video
पीड़िता ने Betul Kotwali Police में शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप है कि 20 अगस्त को पारिवारिक न्यायालय में तलाक की सुनवाई पूरी होने के बाद जैसे ही वह बाहर निकलीं, उनके पति शिवपाल उईके (ITBP जवान) ने गाली-गलौज शुरू कर दी, मोबाइल छीन लिया और बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। आरोप है कि उसने पैर से गर्दन दबाई, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान उसका मंगलसूत्र और सोने की बाली भी गायब हो गई। Also Read – Sabudana Pancake Recipe | सिर्फ 10 मिनट में बनाएं क्रिस्पी और हेल्दी साबुदाना पैनकेक
न्यायालयीन कर्मचारी पर हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शोर सुनकर जब एक कोर्ट कर्मचारी महिला को बचाने पहुंचे तो आरोपी जवान ने उन्हें भी जमीन पर पटक दिया। इसके बाद अन्य कर्मचारियों और लोगों ने मिलकर आरोपी को काबू में किया।
पुराना विवाद और पुलिस कार्रवाई | Betul Viral Video
पुलिस ने बताया कि दंपती के बीच पहले से दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment Case) और तलाक का मामला चल रहा था। पुरानी रंजिश के कारण यह विवाद बढ़ा और हाथापाई तक पहुंच गया। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2) और 351(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि महिला ने पहले भी Domestic Violence और Dowry Case दर्ज कराया था। कल पेशी के दौरान मामला बढ़ गया और आरोपी पति ने पत्नी पर हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और आरोपी जवान आईटीबीपी में पदस्थ है। Also Read – Banana Plant in Pot | बिना खेत और ज्यादा पानी के गमले में उगाइए केले का पौधा, कुछ ही महीनों में पाएंगे ढेरों फल