Betul News Update : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शहर के व्यस्तम लल्ली चौक पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने एक युवती को बीच सड़क पर रोककर उसकी पिटाई कर दी। महिला का आरोप था कि यह युवती उसके पति से लगातार फोन पर बातचीत करती है। Also Read – Betul News : बैतूल कलेक्ट्रेट में ड्यूटी के दौरान क्लर्क को आया हार्ट अटैक, टॉयलेट में मिली लाश

आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक, महिला ने पहले युवती को आवाज लगाकर रोका और फिर बाल पकड़कर उसे थप्पड़ और घूंसे मारने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला करीब 10 मिनट तक लगातार युवती से सवाल करती रही – “तू मेरे पति से क्यों बात करती है?” युवती ने बार-बार खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन महिला का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो कुछ लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दर्जनों लोग घटनास्थल पर मौजूद थे, लेकिन कोई भी विवाद को शांत कराने आगे नहीं आया। Also Read – Egg Curry Made Without Eggs : बिना अंडे के बनी अंडा करी ने मचाया तहलका, दिखने में हूबहू असली
घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डहरिया का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष ने इस मामले में पुलिस थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है। हालांकि वायरल वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।