Betul News : गंज पुलिस ने 7 महीने से फरार चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया

Betul News: Ganj police arrested theft accused absconding for 7 months
Spread the love

बैतूल : गंज पुलिस ने 7 महीने से फरार चल रहे चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब आरोपी मनोज धुर्वे, जो महाराष्ट्र के अमरावती जिले का निवासी है, को पुलिस ने कड़ी मेहनत और जांच के बाद पकड़ा। आरोपी पर आरोप था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 अप्रैल 2024 को एक निर्माणाधीन मकान से लोहे की सेंटिंग प्लेटें चुराई थीं, जिनकी कीमत ₹9,000 थी।

Betul News: Ganj police arrested theft accused absconding for 7 months
Betul News: Ganj police arrested theft accused absconding for 7 months

दरअसल 1 मई 2024 को प्रदीप साहू (47), निवासी गंज, बैतूल ने गंज पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 अप्रैल 2024 की रात उनके निर्माणाधीन मकान से लोहे की सेंटिंग प्लेटें, जिनकी अनुमानित कीमत ₹9,000 थी, चोरी हो गईं। Also Read – Betul News : रानीपुर पुलिस ने 3 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

फरियादी की रिपोर्ट पर गंज पुलिस थाना में अपराध क्रमांक 180/24 धारा 380 और 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

पुलिस कार्यवाही | Betul News

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक, बैतूल के निर्देश पर थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूत्रों की मदद से जांच तेज की।

पूछताछ के दौरान आरोपी राधे श्याम ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उसने अपने साथियों कांता अहके, गौतम परते और मनोज धुर्वे के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया।

पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था:

  1. राधे श्याम, पिता प्रहलाद मोची, निवासी ओझा ढाना, बैतूल
  2. कांता अहके, पिता बसंत अहके, उम्र 19 वर्ष, निवासी ओझा ढाना, बैतूल
  3. गौतम परते, पिता गोलू परते, उम्र 24 वर्ष, निवासी ओझा ढाना, बैतूल

इसके साथ ही चोरी की गई 9 लोहे की सेंटिंग प्लेटें भी बरामद की गईं।

7 महीने से फरार आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस टीम ने लगातार प्रयासों के बाद 7 महीने से फरार आरोपी मनोज धुर्वे (27), पिता रेवाराम धुर्वे, निवासी अचलपुर नाका, परतवाड़ा, अमरावती (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार कर लिया।

टीम का विशेष योगदान | Betul News

इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक अरविंद कुमार, सउनि किशोरी लाल सल्लाम, आरक्षक 581 अनिरुद्ध, आरक्षक 469 राकेश, आरक्षक 678 मतराम और आरक्षक 21 नवीन का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अपने निरंतर प्रयासों से आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। Also Read – Betul News : लुटेरी दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *