Betul News : वन्य प्राणी की चहलकदमी से दहशत में ग्रामीण, बकरे को बनाया कार  

Betul News: Villagers frightened by the movement of wild animals, turned goats into cars
Spread the love

इलाके में मिले फुट प्रिंट की जांच कर रही टीम 

Betul News – दक्षिण वन मंडल के आमला फॉरेस्ट रेंज के बोरदेही इलाके में एक बकरे के शिकार से ग्रामीणों में खौफ है। ग्रामीणों ने शिकार के बाद संदिग्ध वन्य प्राणी के पदचिह्न भी वन विभाग को भेजे हैं। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि शिकार करने वाला जीव कौन था। वन विभाग की टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है।

सियार या तेंदुआ? | Betul News 

वन विभाग की जांच जारी दक्षिण वन मंडल के डीएफओ, विजयनानत्म टीआर के अनुसार, इस क्षेत्र में वन्य प्राणी के मूवमेंट की खबरें आ रही थीं। संभवतः यह सियार हो सकता है, क्योंकि क्षेत्र में शुगर मिल से निकलने वाले कचरे की गंध की वजह से सियार इस ओर आते हैं। हालांकि, विभागीय जांच जारी है। Also Read – Betul News : बिना अनुमति डीजे बजाने वाले संचालकों पर पुलिस की कार्यवाही  

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्षेत्रीय रेंजर आरएस उईके का कहना है कि यह तेंदुआ भी हो सकता है। रविवार रात कुछ ग्रामीणों ने उन्हें बकरे की तस्वीर भेजी, जिसे देखकर उन्हें लगा कि यह तेंदुआ का शिकार हो सकता है। हालांकि, घटनास्थल पर कोई स्पष्ट पदचिह्न नहीं मिले हैं। तेंदुए के मूवमेंट की सूचना चोपना, घटावड़ी और इटावा इलाके से भी मिली है, और इस पर विस्तृत जांच के लिए टीम भेजी जा रही है।

पूर्व सरपंच की राय | Betul News

बड़ा जानवर इटावा के पूर्व सरपंच, रामू बिसंद्रे ने बताया कि घटना की सूचना पर ग्राम पटवारी, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। वहां पगचिन्ह भी देखे गए हैं। जिस प्रकार से बकरे को खाया गया है, उससे यह सियार नहीं बल्कि किसी बड़े जानवर, जैसे तेंदुए की हरकत लगती है, क्योंकि छोटा प्राणी इतनी मात्रा में मांस एक साथ नहीं खा सकता। Also Read – Former cabinet minister Kamal Patel : 5 बार के विधायक बने सांसद प्रतिनिधि, कांग्रेस पर कसा तंज

यह घटना क्षेत्र में वन्य जीवों की बढ़ती चहल-पहल की ओर इशारा करती है, और इसके समाधान के लिए वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *