अवैध गतिविधियों पर सख्ती
Betul News – बैतूल जिले में सट्टा और जुआ जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के नेतृत्व में बड़ा अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण | Betul News
दिनांक 18 दिसंबर 2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में सट्टा और जुआ संचालित करने वालों के ठिकानों पर छापेमारी की। Also Read –
सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी:निलेश तितरे (24), निवासी जामठीसंतलाल कुमरे (40), निवासी सिल्लौटआशाराम बरकड़े (44), निवासी मेढ़ापानीमनीष सिंह ठाकुर (23), निवासी गंज बैतूलशेख आरिफ (35), निवासी भारत भारती बैतूलपारस शेषकर (38), निवासी जामठीकृष्णा इवने (27), निवासी दुर्गा वार्ड बैतूलशिवम राय (31), निवासी सोनाघाटी
जप्त सामग्री:08 सट्टा पर्चियां08 लीड पेननकद राशि: ₹4,130/-
जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई | Betul News
गिरफ्तार आरोपी:राहुल बामने (34), निवासी आमागोहान पाढरहीरालाल यादव (35), निवासी छुरीरूपेश पवार (20), निवासी बोरगांव थाना चिचोलीमयंक सिंह (30), निवासी पाढरकृष्णकांत बारसे (22), निवासी छुरीरितेश धुर्वे (21), निवासी हतनाझिरीनिशांत चढोकर (26), निवासी टेमुरनीहेमराज चढोकर (21), निवासी झल्लारगणेश महोरे (21), निवासी आठनेरसोनू टांडेलेकर (26), निवासी चूनालोमाअलकेश ठाकरे (19), निवासी सदर बैतूल
जप्त सामग्री:02 ताश की गड्डियांनकद राशि: ₹9,000/-
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी
थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 1195/2024 के तहत फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार फरार आरोपी:गोलू राठौर (48), निवासी पाढरबिट्टू कहार (32), निवासी पाढरभगवानदास करोची (53), निवासी डोलीढानासफीक अहमद (32), निवासी फांसी खदान बैतूलरितेश सोनारे (29), निवासी महदगांवराजेश पाल (45), निवासी खंजनपुरसतीश यादव (32), निवासी चिखलीमालपवन बारसे (23), निवासी छुरी
पुलिस दल की भूमिका | Betul News
इस कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उपनिरीक्षक राकेश सरेयाम, दिनेश कुमरे, नरेंद्र उईके, सउनि जगदीश रैकवार, प्र.आर. अरविंद, शुभम, कामता प्रसाद, दीपक कटियार, ब्रजेश, अभिजीत, नितिन, शिवकुमार, और विष्णु समेत कई पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। Also Read –