Betul News – बैतूल – 4 नवंबर 2024 को अकलवाड़ी मांडवी निवासी योगराज पिता माखन नरवर (उम्र 27 वर्ष) ने आठनेर थाने में अपनी बहन काशीबाई पर हो रहे घरेलू उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। योगराज ने बताया कि उसकी बहन का पति शिव शंकर अक्सर उससे झगड़ा करता है और मारपीट करता है। जब योगराज अपनी बहन से मिलने मांडवी पहुंचा, तो उसने बताया कि पति शिव शंकर, जेठ कैलाश, और देवर सोनू उर्फ शिवकुमार उसे लगातार गाली-गलौज और मानसिक प्रताड़ना देते हैं। योगराज के समझाने पर आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की।
जानलेवा हमले की घटना | Betul News
इस घटना के दौरान, जब योगराज और धर्मेश, बसंतीबाई के आंगन में बातचीत कर रहे थे, तब सोनू ने अपने घर से थार जीप निकाली और जान से मारने की नीयत से फरियादी की ओर तेज़ी से गाड़ी चढ़ा दी। हालांकि, योगराज ने समय रहते खुद को बचा लिया, लेकिन जीप की टक्कर से बसंतीबाई और किरणबाई घायल हो गईं। इस हमले में बसंतीबाई को सिर, नाक और कान में गंभीर चोटें आईं, जबकि किरणबाई के पैर और कमर में चोटें आईं। Also Read – Betul News : कोतवाली पुलिस ने 2 महीने से फरार बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
शिकायत के आधार पर मांडवी थाने में आरोपी शिव शंकर, कैलाश और सोनू उर्फ शिवकुमार के विरुद्ध अपराध क्रमांक 429/24, धारा 296, 115(2), 109, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू और शिव शंकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जबकि एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों की सराहनीय भूमिका | Betul News
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही भूपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में गठित टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। थाना प्रभारी बबीता धुर्वे, उप निरीक्षक मांगीलाल ठाकरे, उप निरीक्षक नितिन उईके, सहायक उप निरीक्षक संतोष चौधरी, प्रधान आरक्षक बलराम सरेआम, महिला आरक्षक कंचन, आरक्षक भीम, चंचल और विप्लव ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि परिवार और महिलाओं के खिलाफ होने वाले हिंसात्मक अपराधों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे मामलों में दोषियों की त्वरित गिरफ्तारी और पीड़ितों की सुरक्षा प्राथमिकता रहे। Also Read – Betul News : शराब के नशे में बेटे ने पिता को पीटा