Betul News : बैतूल नगर पालिका के ये होंगे नए सीएमओ

Betul News: This will be the new CMO of Betul Municipality
Spread the love

नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी की तबादला सूची 

मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश में बैतूल नगर पालिका भी प्रभावित हुई है। बैतूल नगर पालिका के वर्तमान मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) ओमपाल सिंह भदौरिया का स्थानांतरण कर दिया गया है, और उनकी जगह सतीश मटसेनिया को नया सीएमओ नियुक्त किया गया है। Also Read – MP News : 25 वर्षों बाद सुनहरा अवसर : राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी बनेंगे आईपीएस

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव प्रमोद कुमार शुक्ल द्वारा 15 अक्टूबर को जारी आदेश के तहत पांच मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें श्योपुर नगर पालिका में तैनात सीएमओ सतीश मटसेनिया को बैतूल नगर पालिका में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, सतीश मालवीय को बुधनी से सहायक संचालक, संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल, नियुक्त किया गया है। सतीश रघुवंशी, जो बनखेड़ी में प्रभारी सीएमओ थे, उन्हें बुधनी नगर पालिका का प्रभारी सीएमओ बनाया गया है।

राधेरमन, जो बड़ोनी में प्रभारी सीएमओ थे, अब श्योपुर नगर पालिका में प्रभारी सीएमओ होंगे, और निरुपमा शाह यादव को सहायक संचालक, संभागीय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, भोपाल से स्थानांतरित कर शाहगंज, सिहोर नगर परिषद का सीएमओ नियुक्त किया गया है।

बैतूल नगर पालिका के सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, जिन्होंने हाल ही में स्वच्छता की पाठशाला के नवाचार के कारण सुर्खियां बटोरी थीं, के अचानक हुए तबादले पर चर्चा हो रही है। यह आदेश राज्यपाल के निर्देश पर उप सचिव द्वारा जारी किया गया है। Also Read – MP IPS Transfer : चार आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *