Betul News : आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, तीन अन्य घायल

Betul News: Woman dies, three others injured due to lightning
Spread the love

Betul News – मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बुधवार शाम अचानक हुई बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सेहरा में हुआ, जब महिलाएं खेत में काम कर रही थीं। Also Read – Betul News : निर्माण कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : हेमंत खंडेलवाल

घटना का विवरण | Betul News

मृतक की पहचान 40 वर्षीय रुक्मणि पति फूलचंद, निवासी बोथी गांव, के रूप में हुई है। रुक्मणि अन्य महिलाओं के साथ सेहरा के सोनू लिखितकर के खेत में काम कर रही थीं, तभी अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश के साथ बिजली गिर गई।

हादसे का परिणाम

रुक्मणि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य महिलाएं—काजल पति कपिल (30), कुशुम पति गणेश विश्वकर्मा (45), और मोना पिता सद्दू (17)—बिजली की चपेट में आकर झुलस गईं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

स्थानीय प्रशासन की अपील | Betul News

इस हादसे से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि बारिश और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और खुले क्षेत्रों में जाने से बचें। Also Read – Betul News :  कैनरा बैंक एटीएम चोरी के फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस प्रकार की अप्रत्याशित घटनाएं हमें मौसम की शक्ति और उसकी अनिश्चितताओं के प्रति सतर्क रहने की सीख देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *