Betul News : मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा ही ले उड़े चोर, 11 किलो की थी मूर्ति

Betul News: Thieves took away the idol of Hanuman ji from the temple, the idol was of 11 kg.
Spread the love

Betul News – भैंसदेही मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर से पीतल की मूर्ति चोरी हो गई है। शनिवार सुबह मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब मूर्ति नहीं देखी, तो उन्होंने तुरंत अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। फिलहाल, इस मामले की शिकायत एसपी से की गई है। Also Read – Betul Congress News : शहर में बेकाबू ट्रैफिक, चोरी की वारदातों ने बढ़ाई चिंता

यह मंदिर खेड़ी से लगभग पांच किलोमीटर दूर घाट में एक झरने के पास स्थित है, जहाँ एक बुजुर्ग भी निवास करते हैं। शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने मंदिर से लगभग 11 किलो की हनुमान मूर्ति चोरी कर ली। हिंदू सेना संयोजक दीपक मालवीय ने बताया कि चोरों ने पहले मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़ा और फिर मूर्ति चुरा ली। उन्होंने इस घटना की सूचना एसपी को पत्र द्वारा दी है। फिलहाल स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। Betul News

इस जगह पर पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। यह क्षेत्र हनुमान गुफा के नाम से प्रसिद्ध है और यहां एक झरना भी है। झरने के नीचे एक अन्य हनुमान प्रतिमा स्थापित है। बैतूल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं, और आने-जाने वाले वाहन भी यहां श्रद्धा से रुकते हैं। Also Read – Betul Local News : सालों से बिजली बिल नहीं भरने वालों के बिजली कंपनी ने लगाए फ्लेक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *