ग्रामीणों में डर, मिले नए पग मार्क
Betul Me Bagh – बैतूल : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के आसपास के क्षेत्रों में बाघों की मौजूदगी से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। उत्तर वन मंडल के पूंजी गांव और आसपास के क्षेत्रों में दो बाघों का घूमना लगातार जारी है। रविवार तड़के बाघों ने पूंजी गांव के किसान के खेत में बंधी पांच गायों में से एक का शिकार किया और उसे लगभग पूरा खा लिया। अगले दिन, सोमवार रात को बाघ फिर से शिकार पर लौटे और खेत के पास झाड़ियों में छुपी दूसरी गाय का शव खींचकर उसे भी पूरा खा लिया।
वन विभाग की सतर्क निगरानी | Betul Me Bagh
रविवार से ही वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है। सोमवार रात को जब बाघों ने फिर से हमला किया, तब आसपास वन विभाग के कर्मचारी तैनात थे, लेकिन नाइट विजन कैमरों में बाघों का कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और वहां बाघों के नए पगमार्क और गाय के शव को खींचने के निशान पाए गए। Also Read – Betul Tiger News : बैतूल के जंगल में दो बाघों की दस्तक, 5 गायों को बनाया अपना शिकार
ग्रामीणों में डर का माहौल
पुंजी और आसपास के गांवों के लोग बाघों की मौजूदगी से काफी भयभीत हैं। कई किसान रात के समय अपने खेतों में भी नहीं जा रहे हैं, खासकर सिंचाई के लिए। वन विभाग ने पूरी क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं और ग्रामीणों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
भौंरा रेंज में भी बाघों की मौजूदगी | Betul Me Bagh
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से जुड़े भौंरा रेंज में भी एक बाघ के देखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रेलवे लाइन पर काम कर रहे मजदूरों ने बाघ को देखा और उसका वीडियो बनाया, हालांकि वन विभाग इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है।
वन विभाग का बयान
नवीन गर्ग, डीएफओ उत्तर वन मंडल ने बताया कि सारनी रेंज के तहत पूंजी गांव में बाघों ने पांच गायों का शिकार किया और सोमवार रात को वे शिकार पर वापस लौटे। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम अब भी निगरानी कर रही है और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई है। Also Read – Betul Accident News : हाईवे पर बड़ा हादसा: लोहे के एंगल से भरा ट्रक पलटा