Betul Flood News | अचानक बाढ़ में बहा ट्रैक्टर, 3 किमी दूर मिला मलबे में

Shocking video of sudden flood in Betul goes viral. The tractor which had gone to fill sand in the Ledda river was swept away for 3 kilometers in the strong current. Know the full news and see how the damaged tractor was found.
Spread the love

देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

Betul Flood News – जिले में लगातार बारिश के चलते नदी-नालों में अचानक बाढ़ आने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बैतूल के मोहदा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जब लेडदा नदी में रेत भरने गया एक ट्रैक्टर अचानक आई बाढ़ में बह गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रैक्टर तीन किलोमीटर दूर तक बह गया।

अगले दिन यानी बुधवार शाम जब नदी का जलस्तर कम हुआ, तब ग्रामीणों ने खोजबीन की और ट्रैक्टर मिला, लेकिन वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। Also Read – Betul Viral Video | बैतूल कोर्ट के बाहर ITBP जवान का हाईवोल्टेज ड्रामा – पत्नी से मारपीट

Shocking video of sudden flood in Betul goes viral. The tractor which had gone to fill sand in the Ledda river was swept away for 3 kilometers in the strong current. Know the full news and see how the damaged tractor was found.
Shocking video of sudden flood in Betul goes viral. The tractor which had gone to fill sand in the Ledda river was swept away for 3 kilometers in the strong current. Know the full news and see how the damaged tractor was found.

कैसे हुआ हादसा? | Betul Flood News

मोहदा थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद मौर्य ने बताया कि बालू गांव निवासी भीकू आदिवासी अपना ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर नदी में रेत भरने गया था। उसी दौरान पहाड़ी नदी में अचानक बाढ़ आ गई और ट्रैक्टर-ट्रॉली फंस गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रस्सी से बांधने की कोशिश की, लेकिन पानी का दबाव इतना ज्यादा था कि देखते ही देखते ट्रैक्टर बाढ़ में बह गया।


ग्रामीणों की तलाश और नाटकीय रेस्क्यू | Betul Flood News

बुधवार को जब नदी का पानी कम हुआ, तब ग्रामीणों ने मिलकर खोजबीन की और करीब 3 किलोमीटर दूर ट्रैक्टर मिला। हालांकि, ट्रैक्टर पानी में बहने के कारण पूरी तरह डैमेज हो गया।

घटना के बाद आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने भी मौके का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू की है। Also Read – student aadhaar card | आधार कार्ड अब स्कूलों में ही – छात्रों के लिए बड़ी सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *