Betul Crime News : डकैती के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Betul Crime News: Police arrested the robbery accused
Spread the love

घटना का विवरण

Betul Crime Newsबैतूल/सारणी –  28 और 29 सितंबर 2024 की दरम्यानी रात को सारणी के वार्ड नंबर 31, गणेश चौक निवासी मुकेश बुझाड़े के घर पर डकैती की वारदात हुई। रात करीब 1:30 बजे घर के बाहर कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर मुकेश और उनके पिताजी कुंवरलाल जाग गए। दरवाजा खोलते ही 5-6 अज्ञात लोग, जिन्होंने चेहरों पर गमछा बांधा हुआ था, घर के अंदर घुस आए। इनमें से पहले दो लोगों ने प्रवेश किया और बाकी उनके पीछे-पीछे आए। परिवार के बाकी सदस्य भी जाग गए।

आरोपियों ने हथियार दिखाकर मुकेश की माँ से सोने-चांदी के गहने और नकदी की मांग की। डरे हुए परिवार ने मजबूरी में सोने के कंगन, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स और चांदी की पायल दे दी। इसके बाद आरोपियों ने घर की तलाशी ली और फिर मौके से फरार हो गए। लूट का कुल मूल्य लगभग ₹1,15,000 आंका गया। Also Read – Betul News : आमला थाना प्रभारी की राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर मचा हंगामा 

पुलिस कार्रवाई: घटना की जानकारी मिलते ही थाना सारणी पुलिस ने अपराध क्रमांक 425/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया। जांच में यह पाया गया कि यह डकैती पूरी योजना बनाकर अंजाम दी गई थी। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। Betul Crime News

गिरफ्तार आरोपी | Betul Crime News

राहुल पिता राजू झा (32), पाथाखेड़ा
राज पिता प्रमोद मरकाम (18), ओझाढाना, पाथाखेड़ा
राकेश पिता भागलाल खंडेलवार (36), शोभापुर गाँव
कल्लू पिता शंकर सरेयाम (27), पुत्तिढाना
दीपक पिता बालमुकुंद (18), डेहरी आमढाना
रोहित पिता भग्गू नरें (18), डेहरी आमढाना
अफसार उर्फ आदिल पिता आमीन अंसारी (18), जैरी चौक, शोभापुर कॉलोनी
परमानंद उर्फ अजय पिता रामगोपाल विश्वकर्मा (20), मैग्जीन कॉलोनी
राजू पिता किशोर उईके (32), ओझाढाना
एक अवयस्क बालक

पुलिस टीम: इस सफलता के पीछे सारणी थाना निरीक्षक अरविंद कुमरे, उपनिरीक्षक सुनील गौर, साइबर सेल और एफएसएल टीम की कड़ी मेहनत रही। विशेष घेराबंदी और नाकाबंदी कर आरोपियों को दबोचा गया। इस कार्रवाई में नगर रक्षा समिति के सदस्यों और मुखबिरों का भी सहयोग रहा। Also Read – Betul Crime News : चार महीने से फरार बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। इस सफल कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है और जनता का पुलिस पर विश्वास और बढ़ा है। Betul Crime News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *