Betul Crime News : चार महीने से फरार बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Betul Crime News: Police arrested rape accused absconding for four months
Spread the love

घटना का विवरण

Betul Crime News – थाना कोतवाली, बैतूल में दिनांक 05.05.2024 को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि पिंटू पंडोले नामक व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर जबरन दुष्कर्म किया। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, अपराध क्रं. 484/2024 के तहत धारा 376, 323, 506 भादवि में विवेचना शुरू की। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था, और पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही थी। Also Read –Betul News : आदिल ने पहचान छिपाकर नाबालिग को रखा धोखे में 

इनाम की घोषणा | Betul Crime News

पुलिस अधीक्षक बैतूल, निश्चल झारिया ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा की, जिससे उसकी तलाश में तेजी लाई गई। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गुजरात में मजदूरी कर रहा है।

गिरफ्तारी अभियान

मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में सउनि जगदीश रैकवार, प्रआर दीपक कटियार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने 28.09.2024 को गुजरात के मुंद्रा थाना क्षेत्र से आरोपी पिंटू पंडोले (उम्र 33 वर्ष) को हिरासत में लिया और बैतूल लाया। 29.09.2024 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

मुख्य भूमिका | Betul Crime News

इस संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी खेड़ी, उनि राकेश सरेयाम, सउनि जगदीश रैकवार, प्रआर 677 दीपक कटियार, आर 518 महेश नगदे, और म.आर. 51 निर्मला का विशेष योगदान रहा। Also Read – Betul News : तहसील कार्यालय गेट के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *