Betul Crime News : युवक को जलाने के प्रयास में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Betul Crime News: Police arrested the accused for trying to burn a youth.
Spread the love

Betul Crime Newsबैतूल –  कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक को जान से मारने की नियत से पेट्रोल डालकर जलाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सतीश यादव और उसके पिता नंदू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य अपराध के पीछे के कारणों और पुलिस की कार्रवाई को लेकर जांच जारी है। दरअसल  25 दिसंबर 2024 की शाम करीब 7:00 बजे, फरियादी दीपक यादव (24 वर्ष), निवासी कोराबन, थाना कोतवाली, सतीश यादव की दुकान पर गए। सतीश यादव ने फरियादी से कहा कि वह अपने भाई शिवम यादव को साथ लाएं और उसकी मोटरसाइकिल छुड़वाएं। इसके बाद सतीश ने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर पर खड़ी कर दी।

Betul Crime News: Police arrested the accused for trying to burn a youth.
Betul Crime News: Police arrested the accused for trying to burn a youth.

अगले दिन, 26 दिसंबर 2024 की सुबह करीब 9:30 बजे, सतीश यादव फरियादी के घर आया और उसे अपने घर बुलाया। इसी दौरान, सतीश के पिता नंदू यादव ने फोन पर कहा कि वे पूरे परिवार सहित शिवम यादव को लेकर उनके घर आएं। Also Read – Betul News : लुटेरी दुल्हन के गिरोह का पर्दाफाश

दीपक यादव अपने भाई शिवम यादव, पिता परसराम यादव, और परिवार के अन्य सदस्य सुनील यादव व शैलेष यादव के साथ सतीश के घर मोटरसाइकिल लेने पहुंचे। सतीश और उसके पिता नंदू यादव पहले से घर पर मौजूद थे। इसी बीच, सतीश ने घर के अंदर से पेट्रोल से भरी प्लास्टिक की बाल्टी लाकर शिवम यादव पर डाल दी और माचिस से आग लगा दी। इस घटना में शिवम गंभीर रूप से झुलस गया।

पुलिस की कार्रवाई:

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

  • पीड़ित शिवम यादव को तत्काल पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया।
  • पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की।

कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सतीश यादव (25 वर्ष) और उसके पिता नंदू यादव (50 वर्ष), दोनों निवासी कोराबन, को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने घटनास्थल से पेट्रोल की बाल्टी और माचिस बरामद की।

गिरफ्तार आरोपी | Betul Crime News

  1. सतीश पिता नंदू यादव (25 वर्ष)
  2. नंदू पिता अमरलाल यादव (50 वर्ष)

कानूनी कार्रवाई

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1265/2024 के तहत धारा 296, 115(2), 109(1), और 3(5) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

विशेष भूमिका | Betul Crime News

इस घटना की जांच और कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक दिनेश कुमरे, सहायक उप निरीक्षक जगदीश रैकवार, दिलदार सिंह, प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद, और आरक्षक दिनेश धुर्वे व विष्णु चौहान ने सराहनीय योगदान दिया। Also Read – MP Assistant Professor Bharti : 1459 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *